सर्दियों में अगर स्किन चमकाना चाहते है तो, ज़रूर करें ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में अगर स्किन चमकाना चाहते है तो, ज़रूर करें ये काम

सर्दियों के दौरान निखरी और चमकती त्वचा पाना थोड़ा मुश्किल टास्क होता है क्यूंकि इस मौसम में स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है।

african american woman with glowing skin of color

सर्दियों में स्किन का ग्लो बनाए रखने के लिए महिलाएं कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

gorgeous face stock photo royalty free image 1724235215

लेकिन फिर भी सर्दियों में त्वचा में डलनेस नजर आ ही जाती है।

optimized Home Aesthetic 201209 ahc 05 0734

लेकिन यहां हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने से सर्दियों में आपका चेहरा पूरे दिन ग्लो करेगा।

34

सर्दियों में सुबह और शाम चेहरे को क्लींजर की मदद से अच्छी तरह साफ करें, जिससे आपके चेहरे की धूल-मिट्टी निकल जाएगी।

shutterstock726008179 scaled

चेहरे का ग्लो बनाये रखने और ड्राईनेस को दुर करने के लिए आप मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें, जिससे स्किन को नमी मिलेगी।

2

ठंड के मौसम में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल हर 4 घंटे के बाद करें, जिससे सूर्य की यूवी किरणों का असर स्किन पर नहीं पड़ेगा।

tips to stay hydrated for glowing skin 1

अपनी डाइट में विटामिन बी12, सी, डी और ई वाली चीजों को शामिल करें. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी फायदेमंद होगा और जितना ज़्यादा हो सके पानी पिएँ।

2375247

यहां दी गई जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए थी, बेहतर जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह लें।

HOW TO GET GLOWING SKIN OI 1Glowingskin4948d2718fसर्दियों में चेहरे पर देसी घी लगाने से चमकने लगेगी स्किन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।