नोरा फतेही की तरह दिखना है स्लिम, एक्ट्रेस के साड़ी स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोरा फतेही की तरह दिखना है स्लिम, एक्ट्रेस के साड़ी स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

472334458184932794980179798948997013434189946n

नोरा फतेही डार्क ग्रीन कलर की सिक्विन वर्क साड़ी में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं, साथ में उन्होंने स्टोन वर्क वाला ब्लाउज पेयर किया है

472610998184932795610179791591508886994051167n

ऐसे में डीवा का ओवरऑल लुक पार्टी परफेक्ट है, अभिनेत्री की साड़ी रेडी टू वियर है

472664698184932795580179798965055789815012415n

जिसकी प्लेट्स बनी हुई है जबकि पल्लू को उन्होंने नीचे की साइड से ब्रॉड रखते हुए ऊपर की ओर स्लिम करके टक किया है

472612202184932795640179796162189743270043159n

इस ड्रेपिंग स्टाइल से नोरा का परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है, इस तरह की साड़ी के संग चोकर नेकपीस बेस्ट रहते हैं

47092024540156959387130271150718179856016274n

यदि आप भी अभिनेत्री की तरह गॉर्जियस दिखने का सोच रही हैं, तो आप उनके जैसे लाइट पिंक कलर की नेटिड साड़ी को कॉपी कर सकती हैं

4709013031308744113603183119546091279893992n

नेटिड साड़ियां ट्रांसपेरेंट होती हैं। साथ ही, इनका फैब्रिक थोड़ा वेवी स्टाइल में होता है, ऐसे में आप नेट वाली साड़ियों को ओपन पल्लू में कैरी करें

47092026612918908487921595747903964028852954n

अभिनेत्री की फोटो से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं, ऐसी साड़ी के लग आप स्लीक सिल्वर नेकपीस पेयर अप कर सकती हैं

4309738802112881120411828616849855555438188n

यदि आप भी नोरा की तरह अपनी स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो रफल साड़ी को फ्लेयर पल्लू लुक देते हुए कंधे पर टक करें, ऐसा करने से साइड से आपका फिगर शानदार नजर आएगा

43100811815920488182281004045784309737172420n

वहीं ऐसी साड़ी के साथ आप पेटीकोट की जगह बॉडी शेपर पहनें, रफल साड़ी के साथ पेंडेंट नेकलेस और पोनी हेयर स्टाइल बेस्ट लुक है

42345066232233385213071925723263218840099171nकृति सेनन की तरह स्टाइल करें प्लेन साड़ियां, हर कोई आपको भी देखकर कहेगा ‘परम सुंदरी’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।