पार्टी स्टाइलिश लुक के साथ-साथ नजर आना चाहती हैं अट्रैक्टिव तो वियर करें ये ब्लैक कलर की साड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टी स्टाइलिश लुक के साथ-साथ नजर आना चाहती हैं अट्रैक्टिव तो वियर करें ये ब्लैक कलर की साड़ी

46244789010447365874377176218284481790380338n

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की साड़ी एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं

4625871814878677942433441071055000790758528n

इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के लुक से आइडिया ले सकती हैं

4624618358444155878491673504462323234525508n

एक्ट्रेस ने एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी को स्ट्रेप वाले ब्लाउज के साथ वियर किया है, वहीं इस साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने झुमके और बालों को खुला करके स्टाइल किया है

46249972215132809493053777418252248118045367n

इस तरह की साड़ी आपको आसानी से बाजार और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी जिसे आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं

476134393184652256580669525486826349351010168n

एक्ट्रेस अशी सिंह की तरह आप इस तरह की ब्लैक साड़ी शादी या पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं और इस साड़ी में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा

475970028184652256970669523127049562367952587n

इस तरह की आप बेकलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इसमें आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा

475079834184955128330217638939100373694043333n

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की सिल्क साड़ी अपनी दोस्त शादी या किसी खास पार्टी में पहन सकती हैं

475042038184955128840217635257039404173033931n

यह सिल्क साड़ी में आपका लुक बेहद ही अलग नजर आएगा, इस तरह की साड़ी आप भी अजर से लेर स्ट्रेप वाले ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं

476180716184949123860109012563380030632267893nAlia Bhatt Glam Look Photos: Alia Bhatt की गोल्डन गाउन में दिल छू लेने वाली सुंदरता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।