नहाते वक़्त ऐसे करेंगे गुड़ का इस्तेमाल, तो चमक जाएगी स्किन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नहाते वक़्त ऐसे करेंगे गुड़ का इस्तेमाल, तो चमक जाएगी स्किन

ठंड के मौसम में गर्म तासीर वाली चीजें खाई जाती हैं और गुड़ उन्हीं चीजों में शामिल है। सर्दियों में इसे खाने से कई हेल्थ बेनेफिट्स मिलते हैं।

navbharat times 4

विटामिन बी बढ़ाने के साथ-साथ गुड़ स्किन के लिए भी बेस्ट है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करें।

process aws

न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल कहती हैं कि गुड़ में ग्लाकोलिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद है।

1200 675 21768009 thumbnail 16x9 jaggery

ऑयली स्किन वाले लोगों को अक्सर पिंपल्स की दिक्कत रहती है और ऐसे में रोजाना एक डली गुड़ खाने से पिंपल्स की समस्या नहीं होती है।

gud

गुड़ में मौजूद ग्लाइकॉलिक एसिड आपकी त्वचा की रंगत में सुधार करता है।

rb65ssmgjaggery vs

यह आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों और निशानों को साफ करने में मदद करता है।

images 47

अगर आपको त्वचा पर फाइन लाइन, झुर्रियां या उम्र के धब्बे नजर आ रहे हैं तो आपको अपनी डाइट में चीनी का जगह गुड़ को शामिल करना चाहिए।

mixcollage 23 apr 2024 12 02 am 6529 1713810752

रोजाना एक डली गुड़ को दूध के साथ खाएं और अगर आप सादा गुड़ खा रहे हैं तो आधे घंटे तक पानी न पिएं।

jaggery

इसके साथ ही आप गुड़ को दही और शहद के साथ स्किन पर लगा सकते हैं।

07 06 2023 gud ke fayde f 23434375rb65ssmgjaggery vs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।