रात भर होती है खासी तो अपनाएं सतगुरु के बताए इन उपायों को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रात भर होती है खासी तो अपनाएं सतगुरु के बताए इन उपायों को

कई लोग गले या सीने में बनने वाली बलगम यानी कफ की समस्या से बहुत परेशान रहते हैं। इससे गले में खराश और खांसी होने लगती है।

GQ MARCH ONLINE SADHGURU 6

सद्‌गुरु ने अपने सोशल मीडिया पर कफ की समस्या को कम करने और रेस्पिरेटरी सिस्टम को अच्छा रखने के लिए आसान उपाय बताए हैं।

सद्‌गुरु ने वीडियो में बताया है कि अगर आप दूध से बनी सारी चीजों का सेवन करने से परहेज करते हैं तो कफ की समस्या से राहत मिल सकती है।

49et7b6siddhant chaturvedi questions sadhguru about hookups breakups here what latter

10 से 12 काली मिर्च लें उसके बारीक टुकड़े करें। फिर इसे लगभग 10 से 12 घंटे, 1 से 2 चम्मच शहद में डालकर रखें और अगले दिन सुबह इसका सेवन करें।

अगर आप नियमित रूप से कपालभाति का अभ्यास कर रहे हैं तो आपका कफ पूरी तरह से सही हो सकता है।

Home

जैसे ही आपका प्राणायाम रफ्तार पकड़ेगा वैसे ही आपको कफ की समस्या में अंतर देखने को मिलेगा।

113038428

हल्दी भी रेस्पिरेटरी सिस्टम से कफ को दूर करने में मदद करती है।

sadhguru

आप अलग-अलग तरह से इसका उपयोग कर सकते हैं जैसे हल्दी और नीम या हल्दी और कर्पूरवल्ली साथ में ले सकते है।

sadhguru 1

अगर आपको कफ के अलावा भी सेहत से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो काली मिर्च, शहद या हल्दी का नियमित रूप से सेवन करें।

GQ MARCH ONLINE SADHGURU 7

यहां दी हुई जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है, बेहतर जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह लें।

sadhguru feet picture 1727938491131images 29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।