ज़िन्दगी से है परेशान, तो जानिए ज़िन्दगी में सही फैसले कैसे लें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज़िन्दगी से है परेशान, तो जानिए ज़िन्दगी में सही फैसले कैसे लें

प्रेमानंद महाराज की बातें दूर-दूर तक फैल चुकी है, महाराज जी ज्ञान का भण्डार है।

ShriHitPremanandGovindSharanJiMaharaj002year2023cropped

आम आदमी ही नहीं बल्कि बड़े सेलिब्रिटी भी अपनी जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब पाने के लिए महाराज के पास आते है।

4abe9ae0e00854ad407a51958e987a3b 1

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के लिए तो लोग वृंदावन पहुंचते ही हैं, लेकिन इसके अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें सिर्फ बुड्ढे लोग नहीं बल्कि यंगस्टर्स भी फॉलो करते हैं।

b84a2c370d28f024c0b10dd422683b3a

प्रेमानंद महाराज नाम जप करने के अलावा भी जीवन से जुड़ी बातें बताते हैं और लोगों की जिंदगी से जुड़ी सीख भी देते है।

Shri Hit Premanand Govind Sharan Maharaj Ji 06 1

प्रेमानंद महाराज से किसी ने पूछा कि हम सही फैसला कैसे लें, क्योंकि कई बार हम कुछ ऐसे काम कर देते है जिसे ले कर हमे बाद में बहुत पछतावा होता है।

images 85

प्रेमानंद महाराज ने शिष्य के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मन के दो हिस्से होते हैं, एक है भगवती और दूसरा है पाप वाला हिस्सा।

premanand maharaj

प्रेमानंद महाराज ने बुद्धि को पवित्र करने के लिए भगवान का नाम जप करने को तो कहा। साथ ही उन्होंने कहा की जब कोई काम करें तो निर्विकार मन की सुनें यानी अंतर्मन की सुनें।

DSC07853

जब आप अंतर्मन की सुनते है तभी आप ज़िन्दगी में सही फैसले ले पाते है।

premanand maharaj

आप सही फैसला कर रहे हैं या नहीं यह ऐसे पता चलेगा कि जब आप कुछ कर रहे हैं तो अंदर से आपको खुद महसूस होगा की ये काम सही है या गलत।

images 86Shri Hit Premanand Govind Sharan Maharaj Ji 06 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।