Cracked Heels Care: सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cracked Heels Care: सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल

सर्दियों में एड़ियों की ऐसे करें देखभाल

cracked heelss

सर्दी के मौसम में त्वचा में ड्राइनेस ज्यादा महसूस होने के कारण स्किन के फटने या कटने जैसी दिक्कतें हो जाती है

pexels cottonbro 9892759

इस मौसम में अगर स्किन को ड्राई होने से बचाने के लिए मॉइस्चराइज करने पर खास ध्यान देना होता है

pexels polina tankilevitch 4519111

फटी एड़ियों में जलन या खुजली परेशान करती है लेकिन सर्दियों में ये समस्या ज्यादा परेशान करती है। चलिए जानते हैं कि सर्दियों में फटी एड़ियों से किस तरह राहत पा सकते हैं

pexels moises ribeiro 121009898 11030684

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शरीर में अगर विटामिन बी3, विटामिन ई और विटामिन सी की कमी है तो एड़ियों के फटने की समस्या हो सकती है। स्किन रिपेयर के लिए खानपान में सुधार भी जरूरी है

pexels yankrukov 7020254

एड़ियों की फटी स्किन को रिपेयर या सॉफ्ट बनाने में वैसलीन भी कारगर साबित हो सकती है। रात में सोने से पहले पैरों पर वैसलीन की कोटिंग जरूर करें

pexels nacho posse 2481684 6513973

फटी एड़ियों की स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मोजे पहनने की आदत डालें। खासतौर पर रात में सोने से पहले मोजे डालें। सर्दियों में ऐसा करने से बॉडी हीट रहती है और स्किन में मॉइस्चराइजेशन भी बना रहता है

pexels karolina grabowska 5240787

सर्दियों में पैरों की पेडिक्योर जरूर करें क्योंकि इस मौसम में ड्राइनेस ज्यादा परेशान करती है

pexels kseniachernaya 4740524

पेडिक्योर में क्रीम और गर्म पानी का यूज स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने का काम करते हैं

pexels 83910960 13059141

ठंड के मौसम में अधिकतर लोग कम पानी पीते हैं, जो गलत है। क्योंकि इससे स्किन में हाइड्रेशन की कमी होने लगती है। जो एड़ियों के फटने की एक वजह बनती है। इसलिए सर्दियों में भी कम से कम 2.5 से 3 लीटर तक पानी पिएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।