सर्दियों में ड्राई स्किन की कैसे करें केयर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में ड्राई स्किन की कैसे करें केयर?

सर्दियों में ड्राई स्किन की ऐसे करें केयर

pexels cottonbro 9892759

मौसम में अब होने लगा है, इसका असर हमारी स्किन पर भी देखने को मिल रहा है। सर्दियों की शुरुआत होते ही स्किन ड्राई होने शुरु हो जाती है। शुष्क हवाओं के कारण स्किन की नमी कम होने लगती है

pexels sergio montoya gianello 1793150310 28669447

इस कारण जिसके कारण इस समय स्किन ड्राई होने इसके अलावा स्किन में इचिंग, स्क्रैच और रेडनेस जैसी लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप ठंड में अपनी स्किन का ध्यान रखें

pexels arnie watkins 1337313 3124674

पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन सर्दियों के समय लोग कम मात्रा में पानी पीते हैं लेकिन इसे कारण शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है जिसका प्रभाव स्किन पर भी पड़ता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

pexels cottonbro 4046316

मौसम में बदलाव के कारण अगर आपकी स्किन ड्राई होने लगती है या फिर पहले से ही ड्राई है तो दिन में 2 से 3 बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें

pexels shvetsa 5217926

इसके अलावा ध्यान रखें कि आप अपनी स्किन टाइप और मौसम के हिसा से मॉइस्चराइजर का चयन करें

pexels ron lach 9442300

ऐसा करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। सुबह नहाने के बाद और रात में सोने से पहले फेस वॉश कर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। वहीं, पूरे शरीर पर भी इसका इस्तेमाल करें

pexels cottonbro 4612143

सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी से नहाना कई लोगों को पसंद होता है लेकिन इस कारण भी स्किन ड्राई होने की समस्या हो सकती है। इसलिए अपनी स्किन को सॉफ्ट बनाएं रखने के लिए कोशिश करें गुनगुने पानी से नहाएं

pexels a darmel 8989959

साबुन में मौजूद कठोर केमिकल की वजह से स्किन ड्राई होने की संभावना ज्यादा रहती है। वहीं चेहरे की स्किन ज्यादा सॉफ्ट होती है। इसलिए ध्यान रखें कि चेहरे पर साबुन की जगह पर आप माइड फेस वॉश का यूज करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।