बच्चियों को Polycystic Ovary Syndrome (PCOS) से ऐसे बचाव करें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चियों को Polycystic ovary syndrome (PCOS) से ऐसे बचाव करें

अनहेल्दी फूड के बदले उन्हें हेल्दी डाइट की जेसी आदत डालें.

अनहेल्दी फूड के बदले उन्हें हेल्दी, फाइबर रिच, बैलेंस डाइट की जेसी आदत डालें.

fast food

अधिक वजन और मोटापा PCOS के लक्षणों को बढ़ा सकते हैं, इसलिए उनके स्वस्थ वजन बनाए रखने के लिए प्रेरित करें

girl

मानसिक तनाव और चिंता भी लड़कियों में PCOD का कारण बन सकता है. ऐसे में स्ट्रेस कम करने के लिए ध्यान करना सिखाएं.

yoga

बच्चियों को हर रात 7-8 घंटे की नींद जरूरी पूरी कराएं. लेट सोना या नींद में बार-बार बदलाव न करें. इससे हार्मोनल असंतुलन हो सकता है

sleep

बढ़ती बच्चियों में हार्मोन्स प्रॉब्लम को पहचानें और अनियमित पीरियड्स के लिए तुरंत इलाज कराएं.

imbalance

फल और हरी सब्जियां अधिक खाएं. इसमें मौजूदा विटामिन और मिनरल्स उन्हें हेल्दी रखने में मदद करेगा.

vegies

किशोर उम्र की लड़कियों को तंबाकू और शराब से दूर रखें. इनसे हार्मोनल असंतुलन और स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं

medic

बढ़ती उम्र के साथ बच्चियों कां हैल्थ चेकअप कराते रहें और किसी भी तरह के लक्षणों को नजरअंदाज न करें

happLL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।