घर की साफ सफाई का काम कई लोगों को मुश्किल लगता है। लेकिन घर को साफ रखना इतना भी कठिन नहीं है। बस आपको कुछ नियम बदलने की जरुरत है।
चीजों को उनके इस्तेमाल के बाद अपनी जगह पर रखें। इधर-उधर रखने से घर फैला हुआ दिखाई देगा।
घर की सफाई रोज करें, इससे घर साफ रहेगा।
Living Room Decor: इन जरुरी चीजों से सजाएं अपने घर का लिविंग रुम
एक बार में ही सारा काम इक्कठा खत्म कर लें।
घर में जिन चीजों की जरुरत न हो उसे हटा दें।
घर पर सबकी जिम्मेदारियों को बराबर बाटें, इससे सब मिलकर काम करेंगे और बोझ कम पड़ेगा।
घर की सभी चीजों को एक जगह पर रखें ताकि जरुरत पड़ने पर वह आसानी से मिल जाएं।
Balloon Sleeve Blouse: बैलून स्लीव्स ब्लाउज के साथ ट्रेडिशनल लुक को दें रॉयल टच