जहां रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकान नहीं होता
-वसीम बरेलवी
सुब्ह होती है शाम होती है
उम्र यूंही तमाम होती है
-मुंशी अमीरुल्लाह तस्लीम
हिंदी शायरीतुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो
तुम को देखें कि तुम से बात करें
-फ़िराक़ गोरखपुरी
Jaun Elia Poetry: “जाने कैसे लोग वो…” जौन एलिया के खूबसूरत शेर
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
कभी किसी को मुकम्मल जहान नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमान नहीं मिलता
-निदा फ़ाज़ली
तुम्हें ग़ैरों से कब फ़ुर्सत हम अपने ग़म से कम ख़ाली
चलो बस हो चुका मिलना न तुम ख़ाली न हम ख़ाली
-जाफ़र अली हसरत
आईना क्यूं न दूं कि तमाशा कहें जिसे
ऐसा कहां से लाऊं कि तुझ सा कहें जिसे
-मिर्ज़ा ग़ालिब
उन का ज़िक्र उन की तमन्ना उन की याद
वक़्त कितना क़ीमती है आज कल
-शकील बदायूनी
Memory Boosting Tips: इन 7 सुपरफूड्स से तेज बनेगा दिमाग, डाइट में करें शामिल