Hindi Poetry: “कुछ तुम्हारी निगाह…” शायरों की जादुई कलम से 8 चुनिंदा शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hindi Poetry: “कुछ तुम्हारी निगाह…” शायरों की जादुई कलम से 8 चुनिंदा शेर

शायरों की कलम से निकले 8 चुनिंदा शेर, जो दिल को छू लेंगे

pexels ravikant 1715161

इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
मिरे घर के रास्ते में कोई कहकशां नहीं है
-मुस्तफ़ा ज़ैदी

Sign in 3

वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
-मिर्ज़ा ग़ालिब

Indian Couple Poses to recreate Couple Goals but Desi style Romantic Poses

ग़ैरों से कहा तुम ने ग़ैरों से सुना तुम ने
कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता
-चराग़ हसन हसरत

pexels kobeboy 3014941Javed Akhtar Poetry: “होंटों पे लतीफ़े हैं…” जावेद अख़्तर के खूबसूरत शेरAesthetic flowers wallpaper

कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था
-असरार-उल-हक़ मजाज़

Book with rose Rose

हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
-फ़िराक़ गोरखपुरी

ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम ‘अमीर’
सारे जहां का दर्द हमारे जिगर में है
-अमीर मीनाई

pexels marta dzedyshko 1042863 2377470

दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
-जोश मलीहाबादी

image

यूं तो हर शाम उमीदों में गुज़र जाती है
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया
-शकील बदायूनी

Coorg Karnatakaसाउथ इंडिया की 6 Must Visit Destinations, अप्रैल में फैमिली के साथ बनाएं प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।