Hindi Poetry: शायरों की जादुई दुनिया से 8 बेहतरीन शेर, दिल खुश कर देंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hindi Poetry: शायरों की जादुई दुनिया से 8 बेहतरीन शेर, दिल खुश कर देंगे

हिंदी शायरी के बेहतरीन 8 शेर, जिन्हें पढ़कर दिल खुश हो जाएगा

Book with rose Rose 1

तमाम उम्र जो की हम से बे-रुख़ी सब ने
कफ़न में हम भी अज़ीज़ों से मुंह छुपा के चले

Desi love language

करे है अदावत भी वो इस अदा से
लगे है कि जैसे मोहब्बत करे है

Poetry

मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर 
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया 

Akbar Allahabadi Poetry: शायरी के उस्ताद अकबर इलाहाबादी की कलम से 8 नायाब शेरAesthetic flowers wallpaper

आई है कुछ न पूछ क़यामत कहां कहां
उफ़ ले गई है मुझ को मोहब्बत कहां कहां

10 Old Aesthetic Vintage Love Letters To Make

तमाम उम्र इसी एहतियात में गुज़री
कि आशियां किसी शाख़-ए-चमन पे बार न हो

दिल की बाज़ी लगे फिर जान की बाज़ी लग जाए
इश्क़ में हार के बैठो नहीं हारे जाओ

जीता है सिर्फ़ तेरे लिए कौन मर के देख 
इक रोज़ मेरी जान ये हरकत भी कर के देख 

pexels ravikant 1715161

किसी का यूं तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी

Dehydration 2इन बातों का नहीं रखा ख्याल तो आप भी हो सकते हैं डिहाइड्रेशन का शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।