हाल में कई एक्ट्रेसेज ने शॉर्ट स्लीव ब्लाउज पहना है, यहां हमने करिश्मा का लुक लिया है, उनका यह शॉर्ट स्लीव ब्लाउज इस तरह से अलग है कि इसके स्लीव्स का फैब्रिक ब्लाउज के बॉडी से अलग है
इसका चुनाव आप साड़ी के रंग और डिजाइन को ध्यान में रखकर कर सकती हैं
बिपाशा बसु का यह थ्री फ़ोर्थ स्लीव ब्लाउज प्लेन फैब्रिक में बना है, इसकी नेकलाइन और स्लीव्स पर आगे की ओर लेस लगी है
यह ब्लाउज हेवी साड़ियों के साथ सूट करेगा और सटल लुक देगा, इस तरह के ब्लाउज को बनवाना आसान भी है
इस ब्लाउज की एक और खास बात है, वो यह कि आप इसे दूसरी साड़ियों के साथ भी कैरी कर सकती हैं
यदि आपको किसी भी हेवी और ट्रेडिशनल साड़ी के साथ लंबा लुक चाहिए तो माधुरी का यह ब्लाउज परफेक्ट है
माधुरी की तरह स्ट्राइप्ड पैटर्न वाले ब्लाउज क एलिए आपको इसी तरह का फैब्रिक चाहिए, फिर इससे शॉर्ट यू नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज बनवा लीजिए
आजकल ऑपोजिट प्रिन्ट वाले साड़ी ब्लाउज ट्रेंड में भी हैं
यदि आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पसंद है, तो रानी मुखर्जी की तरह नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बनवा लीजिए
यह हेवी और ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देता है और इसे बनवाने में दिक्कत भी नहीं होगी
कियारा का यह फ्लोरल ब्लाउज बहुत सुंदर रंग में होने के साथ हेवी साड़ियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन भी है
हेवी साड़ी के कलर से मैच करते फ्लोरल फैब्रिक से इस तरह के ब्लाउज को बनवाया जा सकता है, यह आपकी साड़ी को डिफरेंट लुक दे सकता है और ग्रेसफुल के साथ प्यारा भी दिखता है
शॉर्ट स्लीव ब्लाउज की तरह इन दिनों केप स्लीव ब्लाउज भी ट्रेंड में वापस आ गए हैं
जान्हवी का यह केप स्लीव ब्लाउज इस लिहाज से बहुत खूबसूरत दिख रहा है, आप इसे हेवी साड़ी के साथ पहनेंगी तो सबसे अलग दिखेंगी क्योंकि यह लेटेस्ट डिजाइन है
आप मानें या न मानें, प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज की जगह कोई और डिजाइन नहीं ले सकता है, यह आपकी साड़ी को सटल लेकिन ग्लैमरस लुक देता है और अमूमन सब पर सूट भी कर जाता है
माधुरी दीक्षित के इस स्लीवलेस ब्लाउज की यही खासियत है कि यह एकदम प्लेन और सिम्पल लुक में है, इस तरह के प्लेन ब्लाउज को पहनने से आपकी हेवी साड़ी लाइमलाइट में रहती है
Janhvi Kapoor Pics: ‘परम सुंदरी’ बनीं जाह्नवी कपूर, तस्वीरें पर आप भी हार बैठेंगे दिल