Heavy Saree Blouse: हैवी साड़ी के साथ पहनें सेलेब्स के ये 7 ब्लाउज, जल उठेंगे पड़ोसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Heavy Saree Blouse: हैवी साड़ी के साथ पहनें सेलेब्स के ये 7 ब्लाउज, जल उठेंगे पड़ोसी

46079223015898100818913694373461878103662368n

हाल में कई एक्ट्रेसेज ने शॉर्ट स्लीव ब्लाउज पहना है, यहां हमने करिश्मा का लुक लिया है, उनका यह शॉर्ट स्लीव ब्लाउज इस तरह से अलग है कि इसके स्लीव्स का फैब्रिक ब्लाउज के बॉडी से अलग है

4609860584757564421071597567837999149006542n

इसका चुनाव आप साड़ी के रंग और डिजाइन को ध्यान में रखकर कर सकती हैं

468553219184789455460402406047966285547528396n

बिपाशा बसु का यह थ्री फ़ोर्थ स्लीव ब्लाउज प्लेन फैब्रिक में बना है, इसकी नेकलाइन और स्लीव्स पर आगे की ओर लेस लगी है

468548700184789455550402408425428591891357490n

यह ब्लाउज हेवी साड़ियों के साथ सूट करेगा और सटल लुक देगा, इस तरह के ब्लाउज को बनवाना आसान भी है

468434030184789451050402401503300601326989305n

इस ब्लाउज की एक और खास बात है, वो यह कि आप इसे दूसरी साड़ियों के साथ भी कैरी कर सकती हैं

466092797184667087080524252788051765503688056n

यदि आपको किसी भी हेवी और ट्रेडिशनल साड़ी के साथ लंबा लुक चाहिए तो माधुरी का यह ब्लाउज परफेक्ट है

466005594184667087350524253933870651501800104n

माधुरी की तरह स्ट्राइप्ड पैटर्न वाले ब्लाउज क एलिए आपको इसी तरह का फैब्रिक चाहिए, फिर इससे शॉर्ट यू नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज बनवा लीजिए

466005594184667087350524253933870651501800104n

आजकल ऑपोजिट प्रिन्ट वाले साड़ी ब्लाउज ट्रेंड में भी हैं

394265653183191073941015812527953927586042740n

यदि आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पसंद है, तो रानी मुखर्जी की तरह नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बनवा लीजिए

394650975183191073851015815159305299989677376n

यह हेवी और ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देता है और इसे बनवाने में दिक्कत भी नहीं होगी

2322078219844909857175068924624239491453289n

कियारा का यह फ्लोरल ब्लाउज बहुत सुंदर रंग में होने के साथ हेवी साड़ियों के लिए परफेक्ट ऑप्शन भी है

2298908891071623529909389937992219265412429n

हेवी साड़ी के कलर से मैच करते फ्लोरल फैब्रिक से इस तरह के ब्लाउज को बनवाया जा सकता है, यह आपकी साड़ी को डिफरेंट लुक दे सकता है और ग्रेसफुल के साथ प्यारा भी दिखता है

471165384184757255500063308766858038661989678n

शॉर्ट स्लीव ब्लाउज की तरह इन दिनों केप स्लीव ब्लाउज भी ट्रेंड में वापस आ गए हैं

471505294184757254270063304250180431771852665n

जान्हवी का यह केप स्लीव ब्लाउज इस लिहाज से बहुत खूबसूरत दिख रहा है, आप इसे हेवी साड़ी के साथ पहनेंगी तो सबसे अलग दिखेंगी क्योंकि यह लेटेस्ट डिजाइन है

469224567184712527630524251866739275852242148n

आप मानें या न मानें, प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज की जगह कोई और डिजाइन नहीं ले सकता है, यह आपकी साड़ी को सटल लेकिन ग्लैमरस लुक देता है और अमूमन सब पर सूट भी कर जाता है

469237446184712526340524254533867619974947049n

माधुरी दीक्षित के इस स्लीवलेस ब्लाउज की यही खासियत है कि यह एकदम प्लेन और सिम्पल लुक में है, इस तरह के प्लेन ब्लाउज को पहनने से आपकी हेवी साड़ी लाइमलाइट में रहती है

476724833184834069690063308674561198766162305nJanhvi Kapoor Pics: ‘परम सुंदरी’ बनीं जाह्नवी कपूर, तस्वीरें पर आप भी हार बैठेंगे दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।