Health Tips: सेहत के लिए वरदान है नारियल पानी, किडनी स्‍टोन करे दूर, जानें इसके अन्य फायदे
Girl in a jacket

सेहत के लिए वरदान है नारियल पानी, किडनी स्‍टोन करे दूर, जानें इसके अन्य फायदे

Health Tips

Health Tips: नारियल पानी और नारियल तेल तक सभी फायदेमंद माने गए हैं। ये आपको हेल्दी और फिट रखने में मददगार साबित हो सकता है। इसमें पोषक तत्वों का भंडार है। नारियल पानी में पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और Vitamin-C जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है।

Highlights

  • नारियल पानी और नारियल तेल तक सभी फायदेमंद
  • पोटेशियम, सोडियम, जैसे कई पोषत तत्व मौजूद
  • किडनी से पथनी निकालने में है मददगार

नारियल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यह एक स्वादिष्ट फल ही नहीं है, बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर है। आयुर्वेद में इसे जीवन देने वाला वृक्ष (tree of life) कहा गया है। नारियल की गरी, पानी, तेल सब कुछ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। इसके इस्तेमाल से गुड कोलेस्ट्रॉल में इजाफा होता है, जो कि हार्ट के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। नारियल अगर रोजाना खाना शुरू कर दें तो आपको वजन घटाने में भी मदद मिलेगी। नारियल पानी शरीर के विषैले पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें में पोटेशियम, सोडियम, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और Vitamin-C जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं ये किड़नी में मौजूद पथरी से निजाद पाने में मदद करता है।

health2 17

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉस्‍फोरस से भरपूर नारियल पानी मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाता है, जिससे ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस से सेल्‍स को हुए नुकसान को हील करने में मदद मिल जाती है।

ब्‍लड शुगर लेवल कम करे

शोधों में पाया गया है कि नारियल पानी से डायबिटीज टाइप टू के पेशेंट के ब्‍लड शुगर लेवल को कम करने में भी मदद मिलती है। यही नहीं, यह हेमोग्‍लोबिन लेवल को भी सही रखने में काफी मदद करता है।

health4 16

इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाए

यही नहीं, इसमें मौजूद मैग्‍नीशियम डायबिटीज टाइप टू पेशेंट के इंसुलिन सेंसिटिविटी को बढ़ाने और बैलेंस रखने में मदद कर सकता है।

health5 12

किडनी में पथरी बनने से रोके

एक अन्‍य शोध में पाया गया है नारियल पानी किडनी में फॉर्म हो रहे क्रिस्‍टल और स्‍टोन को बनने से रोकता है और जिन लोगों के किडनी में स्‍टोन है उनके स्‍टोन को फ्लश आउट करने में भी मदद करता है।

health6 8

हार्ट के लिए फायदेमंद

नारियल पानी हार्ट के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसका अगर सेवन किया जाए तो इसमें मौजूद पोटैशियम हाई ब्‍लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है, जिससे हार्ट को ब्‍लड पंप करने में स्‍ट्रेस नहीं होता है।

health7 7

पानी कमी को पूरा करे

health3 18

अगर आप लंबे समय तक वर्कआउट करते हैं तो आपको नारियल पानी का सेवना चाहिए। ऐसा करने से नारियल पानी में मौजूद पोटैशियम, मैग्‍नीशियम, सोडियम, कैल्शियम मिलकर शरीर में इलेक्‍ट्रॉल और पानी कमी को तुरंत पूरा करता है।

आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।