Health Hacks: सर्दी-जुखाम से छुटकारा दिलाएगा नानी-दादी का ये काढ़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Health Hacks: सर्दी-जुखाम से छुटकारा दिलाएगा नानी-दादी का ये काढ़ा

Health Hacks: इस घरेलू काढ़े से पाएं सर्दी-जुखाम से राहत

kadha 8

सामग्री: 2 कप पानी, 1 चम्मच अदरक (कद्दूकस किया हुआ), 1 चम्मच तुलसी के पत्ते, 1 चम्मच काली मिर्च, 1 चम्मच दालचीनी और 1 चम्मच शहद या नींबू का रस (स्वाद अनुसार) लें

kadha 7

एक पतीले में 2 कप पानी डालकर इसे उबालें

kadha 6

उबलते पानी में अदरक, तुलसी के पत्ते, काली मिर्च और दालचीनी डालें

kadha 5

मिश्रण को मध्यम आंच पर 10-15 मिनट तक उबलने दें ताकि सभी तत्वों का स्वाद अच्छी तरह मिल जाए

kadha 4

तैयार काढ़े को एक छलनी से छानकर एक कप में निकालें

kadha 3

काढ़े में शहद या नींबू का रस मिलाएं, स्वाद अनुसार

kadha 2

काढ़ा गरमागरम पीएं, यह ठंड और खांसी के लिए फायदेमंद होता है

kadha 1

बचे हुए काढ़े को रेफ्रिजरेटर में रखकर अगले दिन भी इस्तेमाल कर सकते हैं

Lucknowलखनऊ जाएं तो इन खास जगहों की सैर करना न भूलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।