सर्दियों में घर पर उगाएं ये सब्जियां, पाएं ताज़ा और स्वस्थ पैदावार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में घर पर उगाएं ये सब्जियां, पाएं ताज़ा और स्वस्थ पैदावार

सर्दियों में घर पर उगाएं ये सब्जियां, पाएं ताज़ा और स्वस्थ पैदावार

जल्‍दी ही सर्दियों का मौसम शूरू होने वाला है. इस सीजन में पालक, टमाटर जैसी तमाम सब्जियों की मांग बढ़ जाती है. ऐसे में अगर आप घर पर ही इन्‍हें उगाना चाहते हैं

affeca89d5df7302ed93e034ecc6875c

तो यही सही समय है इन्‍हें घर पर केमिकल फ्री तरीके से उगा सकते हैं और अच्‍छी सेहत हासिल कर सकते हैं

884fac3735267e2baf4198608623cc10

देश में अब गांवों का भी शहरीकरण हो रहा, जिसके चलते खेती योग्‍य भूमि तेजी से घट रही है. वहीं, ज्‍यादा उपज और फसलों को बीमारि‍यों से बचाने के लिए केमकिल फर्टिलाइजर्स का उपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है, जिसके फलस्‍वरूप मिट्टी की हेल्‍थ खराब हो रही है और इंसानों की सेहत पर भी इन केमिकल्‍स का बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

2a5a7ca98190cda7ace626693ed08d11

टमाटर: टमाटर को स‍ितंबर और अक्‍टूबर में लगाया जाता है, जिसकी पैदावार दिसंबर और जनवरी में मिलने लगती है

33eba579d76a096f19e4e20630daeb28

बैंगन: बैंगन एक ऐसी सब्‍जी है, जिसकी खेती में ज्‍यादा मेहनत नहीं लगती

f1ebe23036f830e9aba614e7190dbbdd

पालक: सिंतबर महीने में कोई सब्‍जी उगाना है तो पालक एक बेहतर चुनाव है

8155c7ac7ecf06461addb9b78bc95afb

गाजर: गाजर उगाने के लिए कम से कम एक फीट गहरे और करीब 2 फीट व्‍यास के गमले का उपयोग करना चाहिए

88a6457c478468b81aae64eb10682df7

घरों में उगाई गई सब्जियां आपके स्वास्थय के लिए भी लाभ दायक है

961b5aff4c237baad683b2ae15d06661

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।