परफेक्ट फैशन गोल्स के लिए चॉकलेट डे पर एक्ट्रेसेस की इन ब्राउन ड्रेसेस से लें आइडिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परफेक्ट फैशन गोल्स के लिए चॉकलेट डे पर एक्ट्रेसेस की इन ब्राउन ड्रेसेस से लें आइडिया

468310119184835604820217638850906572880301567n

आलिया भट्ट का ब्राउन कलर फ्लोरल पैच वाला ऑफ शोल्डर गाउन बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा है, यह डिनर डेट के लिए परफेक्ट रहेगा

468393861184835601730217637397642722881509818n

इसके साथ आप कोई भी सिल्वर स्टोन पेंडेंट मैचिंग स्टड कैरी कर सकती हैं, मेकअप को आप ग्लॉसी और हेयर स्टाइल को कर्ल करके ओपन रखें

468394385184835601820217638141398688513998936n

इस गाउन के संग स्मोकी आई मेकअप बेस्ट रहेगा, इस गाउन के संग सिल्वर कलर की हील्स और क्लच से अपना लुक कंप्लीट करें

47218610316599426915412956859608500597403624n

आप यदि खुद को चॉकलेट डे पर किसी सिंपल और अट्रैक्टिव ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो हिना खान की साटन फैब्रिक ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं

4731226605827784645455375620653173188233332n

इस तरह की ड्रेसेस इजी टू कैरी रहती हैं, इनके साथ आप गोल्डन मल्टी लेयर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पेयर आप कर सकती हैं

47361366815527553920977931698678188436247195n

यदि आपके भी हेयर शार्ट हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह हाफ कर्ल कर सकती हैं, इस ड्रेस के संग आप गोल्डन कलर की वेजिस हील्स और मैचिंग पर्स पेयर करें

3510420859282006617420598358849806038961292n

आमना शरीफ के हाई स्लिट गाउन को पहनकर आप खुद को डिनर डेट पर स्मार्ट लुक दे सकती हैं, इस गाउन के संग स्लीक सा चोकर नेकलेस और ड्राप झुमके आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे

35103201769241240609345186415040142636106240n

इस तरह अपर साइड में लगी इलास्टिक से ऑउटफिट की फिटिंग अच्छी आती है, ऐसे डाउन शोल्डर स्लिट गाउन के संग क्रिम्प हेयर काफी खूबसूरत लुक देते हैं

35140023632958611807246251848370465389808132n

इस गाउन के साथ आप बैली हील्स मैचिंग कलर का ब्राउन स्मॉल बैग आपके लुक को क्लासी टच देगा

4632898964917251673492255840218524126472709nValentine Day 2025: प्रॉमिस डे पर पहनें इन रंगों की ड्रेस, फैशन के साथ बन जाएगी बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।