आलिया भट्ट का ब्राउन कलर फ्लोरल पैच वाला ऑफ शोल्डर गाउन बेहद ग्लैमरस लुक दे रहा है, यह डिनर डेट के लिए परफेक्ट रहेगा
इसके साथ आप कोई भी सिल्वर स्टोन पेंडेंट मैचिंग स्टड कैरी कर सकती हैं, मेकअप को आप ग्लॉसी और हेयर स्टाइल को कर्ल करके ओपन रखें
इस गाउन के संग स्मोकी आई मेकअप बेस्ट रहेगा, इस गाउन के संग सिल्वर कलर की हील्स और क्लच से अपना लुक कंप्लीट करें
आप यदि खुद को चॉकलेट डे पर किसी सिंपल और अट्रैक्टिव ड्रेस ढूंढ रही हैं, तो हिना खान की साटन फैब्रिक ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं
इस तरह की ड्रेसेस इजी टू कैरी रहती हैं, इनके साथ आप गोल्डन मल्टी लेयर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पेयर आप कर सकती हैं
यदि आपके भी हेयर शार्ट हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह हाफ कर्ल कर सकती हैं, इस ड्रेस के संग आप गोल्डन कलर की वेजिस हील्स और मैचिंग पर्स पेयर करें
आमना शरीफ के हाई स्लिट गाउन को पहनकर आप खुद को डिनर डेट पर स्मार्ट लुक दे सकती हैं, इस गाउन के संग स्लीक सा चोकर नेकलेस और ड्राप झुमके आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे
इस तरह अपर साइड में लगी इलास्टिक से ऑउटफिट की फिटिंग अच्छी आती है, ऐसे डाउन शोल्डर स्लिट गाउन के संग क्रिम्प हेयर काफी खूबसूरत लुक देते हैं
इस गाउन के साथ आप बैली हील्स मैचिंग कलर का ब्राउन स्मॉल बैग आपके लुक को क्लासी टच देगा
Valentine Day 2025: प्रॉमिस डे पर पहनें इन रंगों की ड्रेस, फैशन के साथ बन जाएगी बात