February Trip: बहुत घूम लिए शिमला-मनाली, इस बार बनाएं इन 5 हिल स्टेशन का प्लान
Girl in a jacket

बहुत घूम लिए शिमला-मनाली, इस बार बनाएं इन 5 हिल स्टेशन का प्लान

February Trip

February Trip: फरवरी में मौसम बेहद सुहाना होता है. इस समय न तो ज्यादा गर्मी होती है और ना ही अधिक ठंड। इस दौरान आप छुट्टी लेकर कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। भारत में नैनीताल और शिमला के अलावा भई कई ऐसे हिल स्टेश हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं।

फरवरी में कहां घूमने जाएं

फरवरी का महीना शुरू हो चुका है। सर्द का मौसम भी अब जाने वाला है। यह भी सत प्रतिशत सही है कि हल्की-हल्की ठंड में घूमने का अपना अलग ही मजा होता है। ऐसे समय में अधिकतर लोग शिमला मनाली का trip प्लान जरूर करते हैं। अगर आपका मन भी शहर से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हिल स्टेशन की सैर पर जा सकते हैं। भारत में कुछ हिल स्टेशन ऐसे हैं, जहां फरवरी में खुशनुमा मौसम बना रहता है और नजारा सुहाना होता है। आज हम आपको ऐसे ही खूबसूरत हिल स्टेशन के बारें में बता रहे हैं, जहां कम बजट में आप टूर प्लान कर सकते हैं।

tripmain

 कसोल

इस फरवरी के मौसम में आप बिजी होंगे। लेकिन इस बिजी शेड्यूल से कुछ पल निकालकर पहाड़ों की सैर पर जरूर जाएं। इसके लिए कसोल सबसे बेस्ट हिल स्टेशन हो सकती है। यह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मौजूद है। कसोल भले ही छोटी जगह है, मगर प्रकृति की गोद में बसी है। यहां आप खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। कसोल में रिवरसाइड कैंपेनिंग के मजे भी ले सकते हैं।

trip 3

औली

फरवरी में आप औली भी घूमने जा सकते हैं। घूमने के लिहाज से उत्तराखंड का औली भी बेहद खास है। यह जगह जितनी खूबसूरत है, उतनी ही शांत भी है। यहां की नेचुरल ब्यूटी, बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपके मन को मोह लेंगी। इसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं। यहां फरवरी में बर्फबारी शुरू होती है और मार्च लास्ट तक चलती है। यहां आप स्कीइंग, स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

trip2 3

बिनसर

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बसा बिनसर बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आकर आप पहाड़, जंगल और रोमांचक जगह ‘जीरो पॉइंट’ का मजा उठा सकते हैं। वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बसी इस जगह पहुंचने के लिए करीब दो किलोमीटर जंगल के बीच से चढ़ाई करनी पड़ती है। इस दौरान का नजारा गजब खूबसूरत होता है।

trip3 3

भीमताल

नैनीताल का भीमताल झरनों के लिए काफी फेमस है। फरवरी के महीने में दुनियाभर से टूरिस्ट यहां आते हैं। यह जगह घूमने-फिरने, रहने-खाने के लिहाज से काफी सस्ती है। प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है। यहां भीमताल झील-भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं। यह जगह इतनी खूबसूरत हैं कि इसे नैनीताल की छोटी बहन कहते हैं।

 

चकराता

trip5 3

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 88 किलोमीटर दूरी पर बसे चकराता हिल स्टेशन की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। इस हिल स्टेशन आकर आप माउंट क्लाइम्बिंग-ट्रेकिंग, स्कीइंग का लुत्फ उठा सकते हैं। ट्रेकर्स और नेचर लवर्स के लिए ये जगह खास है। यह हिल स्टेशन काफी सस्ता भी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।