अगर आप भी इस बार ईद की शॉपिग दिल्ली से करना चाहते हैं तो यहां पर दिल्ली के कुछ बेहतरीन मार्केट्स के बारे में बताया गया है। यहां पर आप किफायती दाम पर शॉपिंग कर सकते हैं
चांदनी चौक मार्केट
यहां पर आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और डेकोरेशन के समान आसानी से कम दामों में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, चांदनी चौक में आपको ईद के लिए कई तरह की मिठाइयां भी मिल जाएंगी
लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली के लाजपत नगर में आपको कपड़ों की वैराइटी देखने को मिल जाएगी। यह मार्केट थोड़ा महंगा जरुर है लेकिन यहां का समान काफी सही रहता है
Eid 2025: ईद पर स्टाइल करें Sara Ali Khan जैसे Suit Sets, आप भी लगेंगी अप्सरा
सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट को कौन नहीं जानता। यहां पर कम बजट में ढेर सारी शॉपिंग की जा सकती है। साथ ही यहां पर हर अवसर के हिसाब से कपड़े मिल जाते हैं। कपड़ों के साथ यहां आपको अच्छे फुटवियर भी मिल जाएंगे
खान मार्केट
दिल्ली के खान मार्केट में आपको ईद के लिए सब कुछ मिल जाएगा। कपड़ों से लेकर ज्लवेरी और फुटवियर तक, यहां आपको लिए कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, यहां पर आपको महंदी वाले देखने को मिल जाएंगे। ईद के लिए महंदी लगवाने आप यहां पर जा सकते हैं
जनपथ मार्केट
इस मार्केट में आपको कपड़ों के साथ फुटवियर और ज्वेलरी भी मिल जाएगी। यह मार्केट थोड़ा महंगा है लेकिन ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट है
दिल्ली हाट मार्केट
इस मार्केट में आपको बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट्स देखने को मिल जाएंगे। यहां पर हर पर खाने की भी बहुत सारी वैराइटी उपलब्ध रहती है