Eid 2025: ईद की शॉपिंग के लिए दिल्ली के ये मार्केट हैं बेस्ट, आप भी करें एक्सप्लोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Eid 2025: ईद की शॉपिंग के लिए दिल्ली के ये मार्केट हैं बेस्ट, आप भी करें एक्सप्लोर

दिल्ली में ईद शॉपिंग के लिए सबसे अच्छे बाजार

delhi markets 1

अगर आप भी इस बार ईद की शॉपिग दिल्ली से करना चाहते हैं तो यहां पर दिल्ली के कुछ बेहतरीन मार्केट्स के बारे में बताया गया है। यहां पर आप किफायती दाम पर शॉपिंग कर सकते हैं

Chandni Chowk Market

चांदनी चौक मार्केट

यहां पर आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और डेकोरेशन के समान आसानी से कम दामों में मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, चांदनी चौक में आपको ईद के लिए कई तरह की मिठाइयां भी मिल जाएंगी

Lajpat Nagar Market

लाजपत नगर मार्केट

दिल्ली के लाजपत नगर में आपको कपड़ों की वैराइटी देखने को मिल जाएगी। यह मार्केट थोड़ा महंगा जरुर है लेकिन यहां का समान काफी सही रहता है

Sara Ali Khan shararaEid 2025: ईद पर स्टाइल करें Sara Ali Khan जैसे Suit Sets, आप भी लगेंगी अप्सराsarojini market

सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट को कौन नहीं जानता। यहां पर कम बजट में ढेर सारी शॉपिंग की जा सकती है। साथ ही यहां पर हर अवसर के हिसाब से कपड़े मिल जाते हैं। कपड़ों के साथ यहां आपको अच्छे फुटवियर भी मिल जाएंगे

clothes

खान मार्केट

दिल्ली के खान मार्केट में आपको ईद के लिए सब कुछ मिल जाएगा। कपड़ों से लेकर ज्लवेरी और फुटवियर तक, यहां आपको लिए कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, यहां पर आपको महंदी वाले देखने को मिल जाएंगे। ईद के लिए महंदी लगवाने आप यहां पर जा सकते हैं

Janpath Market

जनपथ मार्केट

इस मार्केट में आपको कपड़ों के साथ फुटवियर और ज्वेलरी भी मिल जाएगी। यह मार्केट थोड़ा महंगा है लेकिन ईद की शॉपिंग के लिए बेस्ट है

Delhi Haat Market

दिल्ली हाट मार्केट

इस मार्केट में आपको बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट्स देखने को मिल जाएंगे। यहां पर हर पर खाने की भी बहुत सारी वैराइटी उपलब्ध रहती है

Butter Garlic Naanस्वाद के शौकीन इन 8 तरह की रोटियों को जरुर करें ट्राई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।