ठन्डे फर्श से होने वाली समस्याएं
सर्दियों के मौसम में फर्श बेहद ठंडा हो जाता है और फर्श पर पैर रखना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार ठन्डे फर्श की वजह से घर में मोजे भी पहन के घूमने पड़ते हैं। कई बार तो ठन्डे फर्श पर चलने से पैर सुन्न तक पड़ जाते हैं। ठन्डे फर्श पर चलने से पैरों में ऐंठन या फिर सूजन, जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। इन सब समस्याओं से बचने के लिए हमें ठन्डे फर्श से पैरों का बचाव करना बहुत ज़रूरी हो जाता है। अगर आपको भी इन सब समस्याओं से बचना है तो आप नीच दिए हुए उपायों का प्रयोग कर के अपने ठन्डे फर्श को गरम कर सकते हैं और आराम से बिना किसी दिक्कत से अपने फर्श पर चल सकते हैं।
इस्तेमाल करें कारपेट
पहाड़ों में जहां बहुत ठण्ड पड़ती हैं वहां लोग अपने घरों में कार्पेट या फिर मैट बिछाकर रखते हैं , जिसकी मदद से वह ठन्डे फर्श से बच जाते हैं। आप भी चाहें तो अपने घरों में कार्पेट या फिर मैट बिछा सकते हैं और खुद को ठन्डे फर्श से बचा सकते हैं। मार्केट में आपको आसानी से सुंदर-सुंदर कालीन और मैट्स मिल सकते हैं। बाकी आप चाहें तो कपड़े की दरी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
बदलें सफाई करने का तरीका
सर्दियों के मौसम में आपको सफाई करने का तरीका बदल लेना चाहिए। ठण्ड के मौसम में फर्श पहले ही काफी ठंडा रहता है तो आपको रोज़ – रोज़ फर्श पर पोछा नहीं लगाना चाहिए। ऐसे आप फर्श को ठन्डे रहने से बचा सकते हैं। पोछे की जगह सिर्फ झाड़ू लगाएं या फिर आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों के मौसम में हफ्ते में सिर्फ 1 या 2 बार ही पोछा लगाना चाहिए।
फ्लोर हीटर भी कर सकते हैं यूज
सर्दियों में फ्लोर हीटर जैसी मशीन बड़े काम की साबित हो सकती है। आप फ्लोर हीटर की मदद से बेहद आसानी से अपने घर के फर्श को गरम रख सकते हैं। फ्लोर हीटर की मदद से आप कुछ मिनटों में ही फर्श को गरम कर सकते हैं। बाकि कोशिश करें ठण्ड में खिड़की ,दरवाज़े बंद रखने की। बाहर से आने वाली ठंडी हवाओं को घर में घुसने से रोकने की कोशिश करें।