सर्दियों में मूंगफली खाने से आपको मिलेंगे अनेकों फ़ायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में मूंगफली खाने से आपको मिलेंगे अनेकों फ़ायदे

सर्दियों के मौसम में लोग मूंगफली खाना खूब पसंद करते हैं और यह स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है।

aplently raw peanut whole groundnut moongfali mungfali dana 200g product images orvwuzomovu p6027929

इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन-ई, जिंक पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं।

groundnut moongfali peanut

मूंगफली का रोज़ाना सेवन करने से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं।

67

न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल कहती हैं कि सर्दियों में मूंगफली खाने से कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर हो सकती हैं।

Peanut Benefits

मूंगफली में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं। यह बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करती है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है।

मूंगफली में फाइबर और प्रोटीन भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जिससे भूख काम लगती है।

screenshot 2022 11 11 at 12 01 06 pm

मूंगफली भूख को कम करने में मदद करती हैं, जिससे वजन कम करने में सहायता मिल सकती है।

71T6d5O3O L

मूंगफली सर्दी-जुकाम से राहत दिलाने में कारगर है और यह शरीर को अंदर से गर्म रखती है। इसके रोजाना सेवन से फेफड़ों को मजबूती मिलती है।

images 8

एक्सपर्ट कहती हैं कि दिनभर में आप 42 से 45 ग्राम मूंगफलवी खा सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इससे एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह लें।

mungfali giri

ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है , ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह लें।

02112020 peanutbenefits21005325screenshot 2022 11 11 at 12 01 06 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।