सर्दियों में रोज़ गुड़-चना खाने से शरीर को मिलेंगे अनेकों फ़ायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में रोज़ गुड़-चना खाने से शरीर को मिलेंगे अनेकों फ़ायदे

सर्दियों के खानपान में गुड़-चना खाना सबसे आम होता है। लोगों का मानना है कि ये दोनों चीजें हमारे शरीर को ताकत देने का काम करती हैं। आज हम इन्हें खाने के फायदे जानेंगे।

best benefits of chana and gur

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. किरण गुप्ता कहती हैं कि सर्दियों में गुड़-चना को एक साथ खाना सबसे अच्छा माना जाता है।

pjimage 2

गुड़ चने से शरीर को ज़रूरी पोषक तत्व मिलते हैं और शरीर में गर्मी भी बनी रहती है।

gud chana

अगर सर्दी में रोज गुड़ और चना को खाया जाए तो शरीर में एनर्जी बनी रहती है। इनमें प्रोटीन और कार्ब्स होते हैं जो बॉडी को देर तक एनर्जेटिक बनाए रखने का काम करते हैं।

gram jaggery for health cover 1713361813

ठंड के मौसम में लोग सर्दी और जुकाम की चपेट में आसानी से आ जाते हैं, इसलिए आयुर्वेद में गुड़ और चना खाने की सलाह दी गई है।

New Project163

दरअसल, गुड़ और चना हमारी इम्यून सिस्टम को और स्ट्रांग बनाने का काम करता है।

gur chana khane ke fayde

गुड़ में आयरन, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। इसके अलावा चने में कैल्शियम होता है और आयरन के इंटेक से शरीर में खून की कमी दूर होती है।

0796373936874c25958ad29920800f491678371551952506 original

गुड़ और चना खाने से हमारी हड्डियों और मसल्स में मजबूती आती है। गुड़ में कैल्शियम होता है और चना में मौजूद प्रोटीन हमारी मसल्स को स्ट्रांग बनाता है।

navbharat times 89884911

गुड़ और चना दोनों को खाने से हमारे पाचन तंत्र को फायदा मिलता है क्यूंकि चने में फाइबर होता है और ये तत्व पेट के लिए वरदान से कम नहीं है। ठंड ही नहीं गर्मी में भी लोग खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ खाना पसंद करते हैं।

roasted chana

ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए थी , बेहतर जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

gudaurchanakhanekeyedusfaydeimages 2024 12 10T121804.334

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।