सर्दियों में नारियल खाने से मिलेंगे शरीर को अनेकों फ़ायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में नारियल खाने से मिलेंगे शरीर को अनेकों फ़ायदे

सर्दियों में नारियल का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है और नारियल में मौजूद हेल्दी फैट शरीर को ऊर्जा देते है।

images 20

कच्चे नारियल में कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम और जिंक जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

04 01 2023 nariyal 23283291

श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में चीफ डायटिशियन प्रिया पालीवाल कहती हैं कि नारियल ठंड के मौसम में गर्माहट बनाए रखने में मदद करता है।

3269263 coconut benefits in hindi

नारियल आपके शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है।

subh main kaccha nariyal khane ke fayde 1691657126

नारियल खाने से आपका सर्दी-जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों से बचाव होता है।

World Coconut DayVjpg 1280x720 4g

नारियल फाइबर, विटामिन और अलग अलग तत्वों से भी भरपूर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है। साथ ही ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है।

coconut getty 6

नारियल में मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स तेजी से शरीर में फैट को बर्न करने और भूख को दबाने में मदद करता हैं, जिससे आपका वजन कण्ट्रोल में रहता है।

shutterstock1435521665

शरीर में कमजोरी होने पर थकान महसूस होना आदि समस्या हो सकती है और इस कमजोरी को दूर करने के लिए आप नारियल खा सकते हैं।

2019Jan15 KumbhMela CoconutsForSale

ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए थी, बेहतर जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

coconut feature11696437076237 sku 0050 0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।