बादाम खाने से दिमाग तेज होता है, पर स्वाद काजू ज्यादा लगता है। आज आपको बताते हैं काजू के फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बादाम खाने से दिमाग तेज होता है, पर स्वाद काजू ज्यादा लगता है। आज आपको बताते हैं काजू के फायदे

pexels shuvalova natalia 415991090 18876242

मुझे हमेशा से ही काजू ज्यादा स्वाद लगते थे, पर मम्मी बादाम खिलाती थी।

pexels shkrabaanthony 4499222

काजू खाना तो वैसे हर मौसम में फायदेमंद माना जाता है, लेकिन सर्दियों में इसके फायदे और बढ़ जाते हैं

pexels cottonbro 6804186

इस मौसम में लोग सर्दी-जुकाम के घेरे में आसानी से आ जाते हैं. इससे बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. जिसमें काजू हमारी मदद करता है।

pexels sabinefey 19052912

काजू में आयरन, जिंक, विटामिन के, विटामिन ई और विटामिन बी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करते हैं।

pexels cottonbro 6803749

काजू में आयरन, जिंक, विटामिन के, विटामिन ई और विटामिन बी जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करते हैं।

pexels shuvalova natalia 415991090 18876242

काजू में पाए जाने वाले ‘विटामिन ई’ की मात्रा त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है. इससे त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहता है

pexels cottonbro 9811624

काजू में मैग्नीशियम और कैल्शियम की मात्रा होती है, जिससे हड्डियों को मजबूत बनने में मदद मिलती है. ये ठंड में जोड़ों के दर्द से राहत दिला सकता है।

pexels shuvalova natalia 415991090 18876239

काजू में फाइबर की मात्रा होती है. जिससे हमारा पाचन दुरुस्त रहता है. काजू से कब्ज और गैस जैसी समस्याएं कम होती हैं।

3ed45ed2 0161 4607 97d1 8f2d7e8037e1

काजू दिल की सेहत को भी अच्छा रखता है. इससे कोलेस्ट्रॉल काबू में रहता है

Free Photo Healthy raw cashew nuts close up

लेकिन काजू का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए, नहीं तो पेट से जुड़ी दिक्कत पैदा हो सकती है।

pexels cottonbro 6810806

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।