सर्दियों में सौंफ वाला दूध पीने से सेहत को होंगे अनेकों फ़ायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में सौंफ वाला दूध पीने से सेहत को होंगे अनेकों फ़ायदे

दूध में विटामिन और मिनरल्स समेत तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं और साथ ही वो हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है।

fennel milk

दूध को आप दालचीनी और इलायची जैसे कई मसालों के साथ पी सकते हैं।

milk 1657188190

क्या आप जानते है की अगर इसे सौंफ के साथ पिया जाए तो हेल्थ पर क्या असर दिखेंगे, आइए जानते हैं।

716c40d2b9715c0b7f08068db1843c61 original

न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाल कहती हैं कि दूध में सौंफ मिलाकर पीने से इसके फायदे और भी बढ़ जाते हैं।

images 1

सौंफ का दूध पेट की गैस और अपच जैसी पाचन संबंधी परेशानियों को कम करने में मदद करता है।

images 2

सौंफ में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।

images 3

नियमित रूप से सौंफ के साथ दूध को पीने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

milk 1701424162

अगर आप अपने वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं तो सौंफ वाला दूध पिएं, इससे मोटापे की समस्या भी नहीं होती।

images 4

इसके अलावा, ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए एक नेचुरल और होममेड उपाय के रूप में आप सौंफ वाला दूध पी सकते हैं।

images 5

यहाँ दी गई जानकारी सामन्य ज्ञान के लिए है , बेहतर जानकारी के लिए आप अपने नज़दीकी डॉक्टर से सलाह लें।

milk 2 1718691821

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।