शरीर में विटामिन बी12 बढ़ाने के लिए सर्दियों में पिएं ये सूप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शरीर में विटामिन बी12 बढ़ाने के लिए सर्दियों में पिएं ये सूप

शरीर के लिए विटामिन बी12 बेहद जरूर होता है क्योंकि ये बॉडी डेवलपमेंट, स्वास्थ और रेड ब्लड सेल्स के लिए जरूरी होता है।

Chicken Soup main 2

अगर आपके शरीर में इसकी कमी हो जाए तो आपको थकान, सिर दर्द या दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती हैं।

optaboutcomcoeusresourcescontentmigrationseriouseatsseriouseats.comrecipesimages20171220171115 chicken soup vicky wasik 11 80db1a04d84a43a089e0559efdddd517

सर्दियों में खाई जाने वाली चीजों में ऐसे कई फूड्स हैं जो बी12 की कमी को दूर कर सकते हैं। इसमें से एक चिकन है।

8814 homemade chicken soup DDMFS beauty 4x3 31640 924adc63a78543a7822c5704727f6e4b

सर्दियों में चिकन सूप हर इंसान की फेवरेट डिश मानी जाती है। जानें ये कैसे बी12 को बढ़ाने में मदद करता है।

kEdit2023 01 Creamy Chicken Soupcreamy chicken soup 4

जयपुर की आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. किरण गुप्ता कहती हैं कि चिकन और मटन में सबसे ज़्यादा बी12 होता है। इनकी चीजें बनाकर खाने से बी12 बढ़ने लगता है, हालांकि इसका सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए।

Instant Pot Chicken Soup with Rice 1280x 1030337

डॉ. किरण कहती हैं कि जिन लोगों को जुकाम या खांसी हो उन्हें चिकन का सूप जरूर पीना चाहिए। इसमें काली मिर्च होती है जो बॉडी को हील करके तेजी से रिकवर करने में मदद करती है।

Chicken Noodle Soup from scratch3

चिकन सूप का सेवन करके न सिर्फ इम्यूनिटी बूस्ट होती है बल्कि बॉडी को ताकत भी मिलती है क्योंकि इसमें आयरन और प्रोटीन होता है। इसका सेवन करने से शरीर में देर तक एनर्जी बरकरार रहती है।

images 2024 11 29T122412.353

जो लोग मसल्स या बॉडी बिल्डिंग कर रहे हो उनके लिए चिकन सूप सर्दियों में बेहद फायदेमंद साबित होता है क्यूंकि इसमें प्रोटीन है और मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के लिए प्रोटीन जरूरी होता है।

images 2024 11 29T122418.632

डॉ. किरण ने बताया कुछ लोगों को चिकन सूप का सेवन नहीं करना चाहिए, जैसे की जिन्हें अल्सर हो या एसिडिटी की शिकायत हो उन्हें चिकन सूप से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Clear Chicken Soup 2 3images 2024 11 29T122437.252

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।