सोने से पहले ऐसे करें स्किन केयर, त्वचा रहेगी स्वस्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोने से पहले ऐसे करें स्किन केयर, त्वचा रहेगी स्वस्थ

ठंड के मौसम में ड्राई स्किन एक आम समस्या है, जिससे कई लोग परेशान रहते हैं।

Glowing skin care tips

आपको बता दें कि जब त्वचा पर सीबम का उत्पादन कम होता है, जो इससे स्किन ड्राई होने लगती है।

skin care 1696354195

जिसकी वजह से आपको त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं और कई परेशानियों का सामना करना पद सकता है।

images 21

श्रीबालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. विजय सिंघल कहते हैं कि रात को सोने से पहले हल्के क्लींजर का इस्तेमाल करें।

skin care 3

क्लींजर का इस्तेमाल करने से स्किन जल्दी ड्राई नहीं होती है।

a9cf0e331e520ddf8494856ed80229eb1680417068561603 original

एक्सपर्ट कहते हैं कि चेहरा तभी ग्लो करेगा, जब स्किन में नमी होगी। इसके लिए आप हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें।

images 22

इसके बाद आप चेहरे पर ग्लिसरीन वाला सीरम लगा सकते हैं, जो त्वचा को और नमी देगा।

बादाम का तेल त्वचा को मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। साथ ही, ये त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है।

navbharat times 115868052

आप रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल करके ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाते हैं।

beautiful freepik 1726938222

शहद में मॉइश्चराइ‌जिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं. आप स्किन पर 10 से 15 मिनट शहद लगा कर रख सकते है।

best time to do facewash

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।