दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बाहर जाते समय बरतें ये सवाधानियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बाहर जाते समय बरतें ये सवाधानियां

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बाहर जाते समय बरतें ये सवाधानियां

delhi pollutiongh

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित हवा का लेवल यानी एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है

delhi pollutionss

इस कारण केंद्र सरकार ने ग्रेप 2 लागू कर दिया है जिसके तहत कंस्ट्रक्शन और प्रदूषण वाली कई चीजों पर बैन लगा दिया गया है

delhi pollutionfadh

हवा में जहर घुला होने के बाद भी कुछ लोग बाहर वॉक के लिए जाते हैं। जो फायदे की बजाय नुकसान साबित हो सकती है। लेकिन अगर आपको बाहर वॉक पर जाना है तो कुछ बातों का ध्यान रखें

pexels ravinepz 7558131

एक्सपर्ट कहते हैं कि इस तरह की हवा के समय लोगों घर पर ही रहना चाहिए क्योंकि ये उनकी सेहत के लिए अच्छा है

delhi

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के समय सैर करने से एक्सपोजर ज्यादा होता है। इसके बजाय शाम में टहलना ज्यादा अच्छा है

delhi pollutions

रात में मौसम ठंडा होने के चलते सुबह हवा में प्रदूषण का लेवल ज्यादा होता है

delhi pollution

इसके अलावा आप जहरीली हवा से बचने के लिए घर में एयर प्यूरीफायर लगा सकते हैं। इससे आप घर के अंदर तो कम से कम शुद्ध हवा में सांस ले सकते हैं

pexels shantanu09 5837503

कूड़ा जलाने से भी प्रदूषण फैलता है। घर में हवन भी कराने से इस समय बचना चाहिए। ऐसी सभी चीजों को करने से इस समय बचना चाहिए जो प्रदूषण फैलाएं

delhi pollutiondf

जिन्हें सांस या दिल संबंधित समस्याएं है तो उन्हें डॉ. की सलाह पर अपनी दवाओं की डोज के बारे में पूछना चाहिए। अस्थमा के मरीजों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।