आपकी स्किन के लिए दही है फायदेमंद, जानिए कैसे ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपकी स्किन के लिए दही है फायदेमंद, जानिए कैसे ?

जैसे की हम जानते है की दही हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही वो हमारी स्किन के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है क्यूंकि इसे लगाने से आपकी स्किन ग्लो करने लगती है।

CurdforSkin

अगर आप दही को रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाएंगे तो ये आपकी स्किन ग्लोइंग रखेगा और साथ ही मॉइस्चरीज़ भी करेगा।

curd on face benefits

इसके साथ अगर चेहरे पर दही लगाने से स्किन काफी क्लीन हो जाती है और अगर आपको अपने चेहरे से पिगमेंटेशन हटानी है तो भी दही का इस्तेमाल करना बहुत ही फायदेमंद होता है।

face pack for glowing skin

दही आपके चेहरे से पिम्पल्स को भी हटाने में मदद करता है क्यूंकि इसमें विटामिन सी होता है और साथ ही दही आपके चेहरे से सूजन काम करने में भी मदद करता है।

skin 1537512587

दही में एंटी एजिंग गुण भी होते है , जिसके इस्तेमाल से आपके चेहरे के निशाँ और झुर्रिया भी कम होती है।

mpbreaking39593616.jpg

दही को रोज़ अपनी त्वचा पर लगाने से आपकी रूखी सुखी त्वचा एक दम हाइड्रेट हो जाएगी।

curd 1

जानिए दही का कैसे करे इस्तेमाल – आपको दही में बस दो चमच्च शहद मिलाकर आपको आपके चेहरे पर लगाना है और इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक रखकर धो लेना है , जिससे आपकी स्किन एक दम फ्रेश हो जाएगी।

collage maker 03 nov 2022 06 1667480130

नोट : ये साड़ी जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है ज़्यादा जान कारी के लिए आप किसी डॉक्टर से बात कर सकते है।

process aws

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।