दिन में एक बार करें शहद का सेवन, मिलेंगे ये फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिन में एक बार करें शहद का सेवन, मिलेंगे ये फायदे

दिन में एक बार करें शहद का सेवन, मिलेंगे ये फायदे

pexels micheile 8140790

आयुर्वेद में शहद को सेहत के लिए खजाना माना जाता है। ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है और कई गंभीर समस्याओं से बचा सकता है

pexels solodsha 7664389

शहद में विटामिनन बी6, सी, डी, मैग्नीशियम, कैल्शियम , पोटैशियम, कोपर, मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं

pexels alex falconer 70591009 8500502

अगर आप सर्दियों में शहद का सेवन करते हैं तो इसके कई फायदे होते हैं। ऐसे में चलिए इसके फायदों के बारे में जानते हैं

pexels vicky 3273989

शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी, गुण पाए जाते हैं, जो खांसी को शांत करने में मदद करता है

pexels nicola barts 7936722

ऐसे में अगर आप खांसी से परेशान है तो शहद का सेवन कर सकते हैं

pexels cottonbro 4980532

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर शहद दिल के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है

pexels pixabay 257834

इसमें मौजूद प्रोपोलिस कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड के लेवल को बेहतर बनाने में मदद करता है

pexels valeriya 1872902

एक कप गर्म पानी का नाश्ता करने से पहले अगर आप सेवन करते हैं तो इससे पाचन को दुरुस्त करने में मदद मिलती है

pexels rachel claire 5865194

रात में अच्छी नींद के लिए आप शहद का यूज कर सकते हैं। इसके लिए बस एक गिलास गरम दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीना है

pexels shkrabaanthony 5589055

ये स्टोरी केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।