कॉफी संग नारियल पानी! अजीब नहीं, हेल्दी और टेस्टी है ‘Cloud Coffee’, घर पर ऐसे बनाएं झटपट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कॉफी संग नारियल पानी! अजीब नहीं, हेल्दी और टेस्टी है ‘Cloud Coffee’, घर पर ऐसे बनाएं झटपट

नारियल पानी से भरपूर क्लाउड कॉफी का अनोखा अनुभव

क्लाउड कॉफी, नारियल पानी और कॉफी का अनोखा मेल है जो न केवल देखने में आकर्षक है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है। यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होती है, जिससे शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिलती है। घर पर इसे बनाना बेहद आसान है और गर्मियों में यह एक ताज़गी भरी ड्रिंक साबित होती है।

कॉफी के साथ पानी नहीं, नारियल पानी…सुनने में अजीब है न। मगर इंटरनेट की दुनिया में इस ‘क्लाउड कॉफी’ के नाम का खूब शोर मचा है। आखिर ये है क्या? इसे पीते हैं या सिर्फ निहारते हैं?

इसका जवाब है रियल कॉफी जो झाग से भरपूर होती है। यह न केवल देखने में आकर्षक बल्कि पौष्टिक और एनर्जी देने वाली भी है। स्वाद से भरपूर ‘क्लाउड कॉफी’ सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है।

‘क्लाउड कॉफी’ में सादे पानी की जगह नारियल पानी का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी रेसिपी भी सरल है, जिसमें बर्फ के ऊपर एस्प्रेसो का एक शॉट, थोड़ा नारियल पानी और मलाईदार दूध डाला जाता है।

ट्रेंडी कॉफी टेस्ट में बेस्ट होती है और हेल्दी तत्वों से भी भरपूर। सभी जानते हैं कि नारियल पानी सबसे शुद्ध ड्रिंक है।

नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट अच्छी मात्रा में पाया जाता है। कॉफी को नारियल पानी के साथ मिलाने से यह ज्यादा हाइड्रेटिंग हो जाती है। ऐसे में इसका स्वाद भी लोगों को खूब भाता है। इसे आप न केवल अपने लिए बल्कि घर आए मेहमानों के लिए भी तैयार कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में यह बेहद लाभदायक ड्रिंक है। नारियल पानी एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होता है, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसे पीने से न केवल मन प्रसन्न होता है बल्कि तनाव जैसी मानसिक परेशानियों को भी दूर करने में सक्षम होता है।

ऐसे बनाएं क्लाउड कॉफी: क्लाउड कॉफी बनाना भी बेहद आसान है, इसके लिए सबसे पहले एक कटोरे में इंस्टेंट कॉफी, चीनी और नारियल को मिला लें और फिर इसे हाथ से तब तक फेंटते रहें जब तक यह गाढ़ा या झागदार न हो जाए। इसके बाद एक गिलास में दूध और बर्फ के कुछ टुकड़े डालें। इसके बाद तैयार किए गए कॉफी फोम को चम्मच से दूध के ऊपर रखें। आप चाहें तो ऊपर से सजावट के लिए टूटी फ्रूटी, बादाम या चेरी भी डाल सकते हैं। ऊपर से कोको पाउडर डालने से स्वाद बढ़ जाता है।

बस एक मुट्ठी अंकुरित मूंगफली रखती है दिल और हड्डियों का पूरा ख्याल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।