Chhath Puja 2024: पहली बार रख रही हैं छठ का व्रत? इन बातों का रखें ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja 2024: पहली बार रख रही हैं छठ का व्रत? इन बातों का रखें ध्यान

Chhath Puja 2024: पहली बार रख रही हैं छठ का व्रत? इन बातों का रखें ध्यान

pexels uttarayan saha 1957846 19634843

छठ पूजा का पर्व चार दिन चलता है, इस दौरान सूर्य देव और छठी मैया की पूजा-अर्चना की जाती है। छठ पर्व पर महिलाएं अपनी संतान की खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं

Chhath Puja6

इस पर्व पर कई तरह-तरह की फल,मिठाइयां और पकवान प्रसाद के तौर पर बनाए जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अगर आप पहली बार व्रत रख रही हैं तो आपको अपनी सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है

Chhath Puja1

हाइड्रेट रहें

व्रत रखने से पहले और खोलने के बाद खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी पिएं और ऐसे फूड्स खाएं जिससे शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिल सके

pexels amit sharma 1261616 19215046

हल्के खाने का सेवन

व्रत के दौरान भूखे रहते हैं ऐसे में व्रत खोलने के बाद हैवी खाना खाने से बचें और हल्की चीजों का सेवन करें। भारी का खाना खाने के पाचन पर असर पड़ता है और हैवी खाना तला-भूना और मसालेदार खाने से पाचन खराब हो सकता है

Chhath Puja4

इन चीजों का न करें सेवन

व्रत के पहले और बाद ऐसी चीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए जिससे खाने से पेट में एसिडिटी की समस्या हो। पत्ता गोभी और राजमा व कई तरह की दाल पेट में एसिड बनाने का काम करते हैं

pexels rohan dewangan 2844320 10211232

कॉफी या चाय

व्रत रखने से एक दिन पहले चाय और कॉफी का ज्यादा सेवन करने से बचें खासकर खाली पेट क्योंकि इसके कारण भी एसिडिटी की समस्या हो सकती है

pexels yogendras31 1630785

ज्यादा एनर्जी वाले काम न करें

व्रत के दौरान ज्यादा भाग-दौड़ वाले काम करने से बचें। क्योंकि इससे शरीर जल्दी थक जाता है और इस वजह से कमजोरी आ सकती है। इसलिए कोशिश करें आराम करें और ज्यादा एनर्जी वाले काम न करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।