हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का खास महत्व होता है। नो दिनों तक चलने वाला चैत्र नवरात्र देवी दुर्गा के नौ रुपो को समर्पित है। इन दिनों कुछ काम वर्जित माने जाने हैं। आइए जानते हैं कि इन शुभ दिनों क्या नहीं करना चाहिए
तामसिक भोजन न करें जैसे प्याज, लहसुन, मांस और शराब के सेवन से बचें
घर में गंदगी न करें। साफ सफाई का ध्यान रखें
Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि व्रत के लिए ट्राई करें साबूदाने से बने ये 8 तरह के पकवान
गुस्सा करने से बचें, मन में नकारत्मक विचार न आने दें
महिलाओं का अनादर न करें
काले कपड़े न पहनें। साफ सुथरे कपड़े पहनें
बाल और नाखून न काटें
घर पर करें टैनिंग का इलाज, इन 7 तरीकों से चेहरे को करें डी-टैन