बनारसी साड़ी का इतिहास सदियों पुराना है और यह भारतीय परंपरा और शिल्प कौशल का प्रतीक है। इसकी सुंदरता और बारीक कढ़ाई इसे दुनिया भर में लोकप्रिय बनाती है
बनारसी साड़ियों का फैशन कभी पुराना नहीं होता। यह हर मौके पर आपको खास लुक देती हैं
खासकर शादीशुदा लड़कियों के पास तो यह साड़ियां होनी ही चाहिए। यह त्योहार, पूजा-पाठ और फैमिली फंक्शन में जाने के लिए एकदम परफेक्ट होती हैं
Celebs Inspired Satin Saree: इन हसीनाओं की तरह सैटिन सिल्क साड़ी ड्रेप कर पाएं गॉर्जियस लुक
शादी के बाद इन हसीनाओं जैसी बनारसी साड़ियों से अपने स्टाइल को नया रूप दें और वार्डरोब को सजाएं
आलिया भट्ट की एक्वा ग्रीन बनारसी सिल्क साड़ी
अनुष्का शर्मा की डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी
अमृता खानविलकर की ब्राइडल रेड बनारसी सिल्क साड़ी
Breakfast Ideas: सूजी से बनाएं 6 तरह के पकवान, बच्चों को भी आएगा पसंद