शमी के पौधे से जुड़े कुछ उपाय करने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शमी के पौधे से जुड़े कुछ उपाय करने से आपकी हर इच्छा पूरी होगी

ज्योतिष शास्त्र में शमी का पौधा बहुत ही शुभ माना जाता है और इसे शनिदेव का पौधा कहा जाता है।

shami plant offering water day 1704784150

हमारे बड़े बुज़ुर्ग ये भी मानते है कि जिस घर में शमी का पौधा होता है वहां सुख-समृद्धि बढ़ती है।

images 89

ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे के कई उपाय बताए गए है, जिनको अपनाकर आप अपनी आर्थिक तंगी से लेकर नकारात्मकता तक से छुटकारा पाया सकते है।

61ZFK2VhoLL.ACUF10001000QL80

शमी के पौधे की रोजाना पूजा करने के साथ शाम के समय उसमें सरसों के तेल का दीपक भी जलाना चाहिए।

Leaves of the shami plant used for medicinal purposes01200

मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और आपकी आर्थिक तंगी को दूर करती है।

shamiplant 1710075012983169

मनचाही नौकरी पाने के लिए शनिवार के दिन आप घर की उत्तर दिशा में शमी का पौधा लगा सकते है और उसमे चंदन मिलकर जल का अर्घ्य दे सकते है।

process aws

पूजा करते वक़्त आप ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें इस से आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है।

cropped Shamiplant

घर में रोजाना शाम को पौधे के नीचे दीप जलाएं, ऐसा करने से नकारात्मकता के साथ मानसिक तनाव भी दूर होता है।

shamiplant01200

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए शनिवार को शमी के पौधे के निचले भाग में काली उड़द और काले तिल चढ़ाएं ऐसा करने से व्यक्ति शनि की साढ़ेसाती और धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति पा लेता है।

shami plant for astrology

यदि घर में लोग ज्यादा बीमार होने लगे हैं तो, जल में थोड़ा सा दूध मिला लें, उसके बाद अवधूतेश्वर महादेव का नाम लेते हुए धीरे-धीरे शमी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा करने से आप सभी रोगों से मुक्ति पा सकते है।

Shami plant FEATURE compressedmpbreaking51261831 jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।