Body Odor Remedy: शरीर से आती है दुर्गंध, नहाते समय करें बस ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Body Odor Remedy: शरीर से आती है दुर्गंध, नहाते समय करें बस ये काम

शरीर से दुर्गंध हटाने के लिए नहाते समय करें ये छोटे-छोटे बदलाव

Body Odor

कई लोगों को रोज नहाने के बाद भी शरीर से बदबू आने की शिकायत रहती है। सिर्फ दुर्गंध ही नहीं बल्कि खुजली और रैशेज भी हो जाते हैं। ऐसे में इस परेशानी से निजात पाने के लिए नहाते समय पानी में केवल एक चीज मिलाएं

fitkari 3

फिटकरी, इसमें एल्युमिनियम, पोटैशियम और सफ्फेट पाया जाता है। इसे पानी में डालकर नहाने से कई फायदे हो सकते हैं

fitkari 1

फिटकरी में पाया जाने वाले कसैले गुण स्किन टोन को निखारने में मदद करते हैं और स्किन सॉफ्ट बनती है

fitkari

फिटकरी में सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन की जलन कम की जा सकती है

alum

शरीर पर लगे चोट, खरोंच और घाव को ठीक करने में भी फिटकरी काम आ सकता है

bath

पसीने से होने वाली बदबू को दूर करने में भी फिटकरी के पानी से नहाना मददगार हो सकता है

alum 1

गुनगुने पानी में फिटकरी को मिलाकर नहाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और शरीर की थकान भी कम होती है

sweating

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है

Aloo Pakora6 तरह के आलू पकौड़े, चाय के साथ परफेक्ट स्नैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।