एक्ट्रेस बिपाशा की तरह आप भी थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउ डिजाइन कैरी कर सकती हैं
ये ब्लाउज प्लेन कपड़े से बनाया गया है. इसकी खासियत यह है कि ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स पर आगे की ओर लेस लगी है
यह हैवी साड़ियों के साथ सूट करेगा, इस तरह के ब्लाउज बनाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं हैं
अगर आपको हैवी साड़ी के साथ लंबा लुक चाहिए तो स्ट्राइप्ड पैटर्न वाला ब्लाउज पहन सकती हैं
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का ये ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लग रहा है, आप शॉर्ट यू नेकलाइन और स्लीवलेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं, इससे आपका लुक काफी सटल लगेगा
ये ब्लाउज डिजाइन भी काफी चर्चा में है, अगर आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पसंद है, तो रानी मुखर्जी की तरह का नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बनवा लीजिए
यह हेवी और ट्रेडिशनल साड़ी को मॉडर्न टच देता है
शॉर्ट स्लीव ब्लाउज की तरह आजकल केप स्लीव ब्लाउज का ट्रेंड भी खूब देखने को मिल रहा है
एक्ट्रेस जान्हवी का यह केप स्लीव ब्लाउज काफी खूबसूरत दिख रहा है, आप भी इसे हैवी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं, इससे आपका लुक बेहद डिफरेंट और स्टाइलिश दिखेगा
Kriti Sanon Blouse: कृति सैनन के 7 ब्लाउज डिजाइन देखकर आज ही दौड़ पड़ेंगी टेलर के पास