रोजाना पिएं करेले का जूस, शुगर से लेकर वजन तक रहता है कंट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोजाना पिएं करेले का जूस, शुगर से लेकर वजन तक रहता है कंट्रोल

करेले का जूस लिवर डिटॉक्स करने में मददगार

करेले का नाम सुनते ही ज्यादातर लोग मुंह बिचकाने लगते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना इसका जूस पीना आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद (Benefits of Karela Juice) हो सकता है। करेले के जूस में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जिनकी मदद से बॉडी को डिटॉक्स करने में काफी मदद मिल सकती है। साथ ही यह कई बीमारियों से बचाव में भी मददगार है।

collage maker 04 may 2023 07 08 am 6853 1683164340

रोजाना पिएं करेले का जूस

करेले का सेवन शरीर को टॉक्सिक पदार्थों को दूर करने में मदद करता है, इम्युनिटी बढ़ाता है और पाचन को भी दुरुस्त बनाए रखता है। ऐसे में इसके जूस को नियमित पीने से शरीर को अनेक फायदे (Benefits of Karela Juice) मिल सकते हैं। यहां करेले का जूस पीने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई है। आइए जानें।

सेहत को मिलेंगे कई फायदे

ब्लड शुगर नियंत्रण: करेले का जूस नेचुरल रूप से इंसुलिन को एक्टिव करता है। इसमें मौजूद पोलिपेप्टाइड-पी और चारेंटिन ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है।

पाचन में सुधार: करेला फाइबर से भरपूर है, जो कब्ज, एसिडिटी और पेट की अन्य समस्याओं को दूर करता है। यह पाचन एंजाइम को उत्तेजित करता है, जिससे खाने का सही से पाचन हो पाता है।

वजन घटाने में सहायक: करेले का जूस कैलोरी में कम और फाइबर से ज्यादा भरपूर होता है। यह भूख को नियंत्रित करता है और फैट मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

लिवर डिटॉक्सिफिकेशन: करेले का जूस लिवर को साफ करता है और बाइल जूस के उत्पादन को बढ़ाकर उसकी कार्यक्षमता में सुधार करता है। यह लिवर की बीमारियों के जोखिम को कम करता है।

त्वचा के लिए फायदेमंद: करेले का जूस त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाता है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण एक्ने, पिंपल्स और अन्य स्किन इन्फेक्शन को कम करते हैं।

बालों की देखभाल: करेले का जूस बालों को पोषण देकर डैंड्रफ को कम करता है और बालों को स्ट्रॉन्ग और शाइनी बनाता है।

इम्यूनिटी मजबूत करता है: इसमें मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स इम्यून सिस्टम को मजबूत करते हैं, जिससे शरीर किसी भी इन्फेक्शन से लड़ने में सक्षम होता है।

दिल की सेहत में सुधार: करेले का जूस कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।