सर्दी में सीजन में खुद को हेल्दी रखना कई बार मुश्किल साबित होता है। दरअसल, इस मौसम में अक्सर इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, जिसकी वजह से कई बीमारियां और संक्रमण लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं। ऐसे में जरूरी है कि सेहतनंद रहने और खुद को बीमारियों से बचाए रखने के लिए अपने खानपान का ध्यान रखा जाए। सर्दियों में कई तरह की सब्जियां और फल मिलते हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करना फायदेमंद होता है। पपीता इन्हीं में से एक है, जिसे सर्दियों में कई कारणों से डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए।
सर्दियों में पपीता खाने के फायदे
पपीते में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पपीते में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, प्रोटीन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स समेत कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।
पाचन स्वास्थ्य बेहतर बनाए
सर्दियों में अक्सर पाचन संबंधी समस्याएं लोगों के लिए परेशानी की वजह बने रहते हैं। ऐसे में पपीता खाने से पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम्स पाचन में मदद करते हैं। साथ ही कब्ज और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के अन्य लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है।
दिल के लिए फायदेमंद
पपीता आपकी हार्ट हेल्थ के लिये भी काफी लाभकारी होता है। दरअसल, इसमें मौजूद लाइकोपीन और विटामिन सी हार्ट हेल्थ को दुरुस्त करने और गुड एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है।
कैंसर के खतरे को कम करता है
कैंसर इन दिनों एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि इससे बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। पपीता (Papaya Cancer Prevention) इससे बचाव में मदद कर सकता है। दरअसल, पपीते में लाइकोपीन होता है, जो फ्री रेडिकल्स को नष्ट कर कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है।
वजन घटाने में मददगार
अगर आप वेट लॉस (Papaya For Weight Loss) करना चाहते हैं, तो पपीता इसमें आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, पपीता एक लो कैलोरी और हाई फाइबर वाला फ्रूट है, जो अपने हाई फाइबर कंटेंट के कारण वजन मैनेजमेंट में मदद कर सकता है।