Avneet Kaur Glamorous Photoshoot: ऑफ शोल्डर टॉप में अवनीत कौर ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Avneet Kaur Glamorous Photoshoot: ऑफ शोल्डर टॉप में अवनीत कौर ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें

476160349184964698570249735121023273499290622n

अवनीत कौर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं, वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो वायरल हो रही हैं

476112969184964697790249735191380318861586927n

अवनीत कौर ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं, मरून कलर के ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पहने एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिख रही हैं

476863148184964697970249732672229109349832264n

इसे उन्होंने मैचिंग हाफ ब्लेजर के साथ पेयर किया है, वहीं उनकी स्कर्ट में बना गुलाब के फूलों वाला डिजाइन उनके आउटफिट को और भी खूबसूरत बना रहा है

476122655184964698240249737453781760510671070n

इस ग्लैमरस ड्रेस के साथ अवनीत ने ब्लैक हील्स कैरी किए हैं, खुले बालों के साथ वे काफी हसीन लग रही हैं

476288901184964698150249731391295779920096353n

अवनीत ने अपना हेयरस्टाइल कर्ली रखा और डार्क लिप्स्टिक के साथ अपने लुक को फाइनल किया

476131699184964698330249731465595031638813885n

उन्होंने कभी बैठकर पोज दिए तो कभी खड़े होकर फोटोशूट कराया, फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘दोबारा मेरे रेड हेट दौर में’

475096648184964697940249736744031749882939195n

अवनीत की इन तस्वीरों ने फैंस के दिलों की धड़कन तेज कर दी है, एक फैन ने कमेंट किया- ‘सुंदरी’ दूसरे ने लिखा- ‘गॉर्जियस.’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘इस सुपर स्माइल को किसी की नजर ना लगे’

476168208184964698450249736120812153758357903n

बता दें कि अवनीत कौर ने फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, वे फिल्म ‘लव की अरेंज मैरिज’ में भी नजर आ चुकी हैं, इन दिनों अवनीत ‘लव इन वियतनाम’ की शूटिंग कर रही हैं

3121195728316146545389365625901530815586742nValentine Day 2025: वैलेंटाइन डे के लिए लाल साड़ी का खास कलेक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।