सर्दियों में चेहरे पर देसी घी लगाने से चमकने लगेगी स्किन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में चेहरे पर देसी घी लगाने से चमकने लगेगी स्किन

देसी घी को इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं क्यूंकि घी हेल्दी फैट का बेहतरीन स्रोत होता है। साथ ही घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड भी होता है।

90916117385b5b5fa5d1349422c897fc1696158201353247original

घी में मौजूद फैट शरीर को गर्म रखने और एनर्जी देने में मदद करते हैं। घी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है क्यूंकि इसमें विटामिन ए, डी, ई और के से भरपूर होता है।

ghee 1641183378

पाचन में मदद करने के साथ घी आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मदद करता है।

3258483 76

जानिए सर्दी में चेहरे पर देसी घी लगाने से क्या होता है? इस मामले पर जानते हैं आयुर्वेद एक्सपर्ट किरण गुप्ता की राय।

1688031513 4413

डॉ ने बताया कि घी को चेहरे पर लगाना फायदेमंद होता है क्यूंकि ये आपकी ड्राई स्किन को खुशनुमा बना देता है।

desi ghee

मैट फिनिश के लिए आप इसे रात में लगाकर सो सकते हैं या सुबह नहाने से दो घंटे पहले भी लगा सकते हैं।

original flavor pure desi ghee with one year shelf life 211

जिन्हें चेहरे पर कोई एलर्जी है तो वो घी को यूज करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें।

desi ghee 1599809640

अगर आपको देसी घी से एलर्जी है तो इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से बात कर लें, नहीं तो रिएक्शन हो सकते है।

डॉ किरण गुप्ता ने बताया कि देसी घी के इस्तेमाल से ग्लोइंग स्किन मिलती है और आपके पोर्स भी नहीं खुलते हैं। साथ ही देसी घी बतौर एंटी-ऑक्सीडेंट भी काम करता है।

images 56Honey Glazed Walnuts with Cinnamonशहद के साथ अखरोट का सेवन करने के होते हैं बहुत से फ़ायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।