नारियल तेल को ऐसे लगाए चेहरे पर, नहीं तो निकल जाएंगे पिम्पल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नारियल तेल को ऐसे लगाए चेहरे पर, नहीं तो निकल जाएंगे पिम्पल्स

सर्दियों में नारियल तेल से मसाज करने से स्किन को नमी मिलती है और चेहरे को सॉफ्ट बनाए रखने में ये फायदेमंद हो सकता है।

coconutoil1636620343

लेकिन चेहरे पर नारियल तेल लगाते समय अगर ये गलती की जाए, तो इसके कारण पिंपल्स जैसी समस्या हो सकती है।

images 33

ज्यादा नारियल तेल लगाने से चेहरे पर ऑयल इकट्ठा होने लगता है, जिससे आपके पोर बंद हो सकते हैं।

3409613 new project 2024 11 14t122421.535

ज्यादा नारियल तेल लगाने से पिंपल्स की समस्या हो सकती है, इसलिए कम मात्रा में इसका उपयोग करें।

navbharat times 2

अगर चेहरे को बिना साफ किए तेल लगाते हैं, तो यह गंदगी और बैक्टीरिया को स्किन के अंदर ले जाने में मदद करता है.

coconut oil

नारियल तेल से मसाज करने के बाद अगर चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल नजर आ रहा है तो उसे कॉटन की मदद से साफ करना चाहिए।

vasf

नारियल तेल से ज्यादा देर तक या बहुत जोर से मसाज करना भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

coconut oil benefits

यह पोर्स को ज्यादा खोल सकता है, जिससे पिंपल्स हो सकते हैं।

bigcoconut oil health benefits

सोने से पहले रात में थोड़ी सी मात्रा में नारियल तेल लें और हल्के हाथों से 2 से 3 मिनट चेहरे पर मसाज करें और इसे सप्ताह में 2-3 ही इस्तेमाल करें।

images 34coconut oil benefits

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।