Ankita Lokhande Sizzling Look: बीच पर ब्लू मोनोकिनी पहन इठलाईं अंकिता लोखंडे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ankita Lokhande Sizzling Look: बीच पर ब्लू मोनोकिनी पहन इठलाईं अंकिता लोखंडे

47948553918395024638098201292876503457205759n

अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ब्लू मोनोकिनी पहनकर बीच पर पोज देती दिखी

479490282183950246290982014342720745687121425n

अंकिता लोखंडे ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, तस्वीरों एक्ट्रेस बीच पर सिजलिंग लुक दिखाती नजर आई

479490166183950246470982017384814609719649706n

एक्ट्रेस ने फोटोज में ब्लू कलर की मोनोकिनी पहनी हुई है, हर तस्वीर में अंकिता कैमरे के लिए अलग-अलग पोज कर रहे हैं

479488311183950246560982011920692202120880194n

अंकिता ने अपना लुक बालों में बन, बेहद लाइट मेकअप और चश्मे के साथ पूरा किया है, तस्वीरों में वो बीच पर इठलाती हुई पोज कर रही हैं

476772188183950246650982016942728389154908987n

दरअसल ये तस्वीरें अंकिता ने वैलेंटाइन डे के दिन शेयर की हैं, इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘इस वैलेंटाइन डे पर, अपने जानने वाले सबसे खूबसूरत व्यक्ति खुद से प्यार करना याद रखें.’

479488951183950246740982014434319231749844187n

अंकिता की ये तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसपर उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं

479489981183950246860982019053901484468522055n

हालांकि इसी बीच कुछ यूजर्स अंकिता की टांग भी खिंचते नजर आए, एक यूजर ने तो ये तक कह डाला कि ‘अरे सासु मां डांटेगी.’

479490221183950246950982012065120560605015495n

बता दें कि अंकिता की सासु मां तब से चर्चा में हैं, जब वो अंकिता और विक्की से मिलने के लिए ‘बिग बॉस 17’ के घर में पहुंची थी

479492891183950247040982012895669653414466155n

इन दिनों एक्ट्रेस टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में विक्की संग नजर आ रही हैं, इसके साथ वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

479487334183950247160982016611007523228314090n

अंकिता लोखंडे टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।