Ananya Panday Wedding Looks: अनन्या पांडे के वेडिंग गेस्ट लुक्स देखकर लगेंगे नाचने, देखें 5 लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ananya Panday Wedding Looks: अनन्या पांडे के वेडिंग गेस्ट लुक्स देखकर लगेंगे नाचने, देखें 5 लुक्स

47648792418492817906040637902479643785119237n

यह मिरर वर्क साड़ी ब्लश पिंक कलर में है, जिसके साथ अनन्या ने गोल्डन कलर का कॉर्सेट ब्लाउज पहना है, यह कॉर्सेट ब्लाउज डीप प्लंजिंग नेकलाइन में है

45105411520974150173223744971294500160609689n

अनन्या का यह पिस्ता ग्रीन लहंगा शानदार और जानदार है, इस पर फ्लोरल वर्क है और इसकी चोली सिम्पल लेकिन खूबसूरत है

45105914816501495224750267194429283025031520n

इसके साथ अनन्या ने डायमंड चोकर पहना है और बालों का मेसी पोनीटेल बनाया है

45107010422227616847621691583003185540579361n

लहंगा के वर्क से मैच करते फूल बालों की शोभा बढ़ा रहे हैं, इस तरह के लहंगे मार्केट में खूब मिल रहे हैं और वैसे भी पिस्ता ग्रीन जैसे पेस्टल शेड्स अभी ट्रेंड में हैं, तो यह लहंगा अपने आप खास दिख रहा है

4507917184287559634888815029909065819171168n

अनन्या को मिरर वर्क से बहुत प्यार है, तभी तो उन्हें अक्सर मिरर वर्क ड्रेसेज में देखा जा सकता है

45079198411529092426086225247986103512509600n

यह अनन्या का यलो लहंगा मिरर वर्क वाला है, जिसका मैचिंग ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन में है

45080249979235152810690481766615096788720708n

इसके साथ अनन्या ने ग्रीन चोकर और मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं, माथे पर मांगटीका भी है

45078113610312378950608044724740603085792418n

इस लुक को कोई भी आसानी से कॉपी कर सकता है क्योंकि यह सिम्पल है, हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं

44987524510111841405979428001588205170730003n

अनन्या की यह सीक्विन साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ है, इसके साथ उन्होंने थ्री लेयर डायमंड नेकलेस पहना है, जिसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी हैं

449862744460483556705224900089119485803806n

यहां अनन्या ने अपने बाल खुले रखे हैं और ग्लॉसी मेकअप किया है, वैसे भी सीक्विन साड़ियों का ट्रेंड अब तक बरकरार है

4293921122070600803333617358934662996020279n

अनन्या की यह शीयर साड़ी थोड़ी आम जरूर है लेकिन उन्होंने इसे बड़े स्टाइल से कैरी किया है

4293369063893878271214957456808035915605680n

यह शीयर साड़ी प्री ड्रेप्ड है, जिसके नीचे लेयर्स भी हैं, इसे अनन्य ने ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है

3403169177322495286515658181678916166736327nएक्ट्रेस सुरभि ज्योति के खूबसूरत एथेनिक लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।