यह मिरर वर्क साड़ी ब्लश पिंक कलर में है, जिसके साथ अनन्या ने गोल्डन कलर का कॉर्सेट ब्लाउज पहना है, यह कॉर्सेट ब्लाउज डीप प्लंजिंग नेकलाइन में है
अनन्या का यह पिस्ता ग्रीन लहंगा शानदार और जानदार है, इस पर फ्लोरल वर्क है और इसकी चोली सिम्पल लेकिन खूबसूरत है
इसके साथ अनन्या ने डायमंड चोकर पहना है और बालों का मेसी पोनीटेल बनाया है
लहंगा के वर्क से मैच करते फूल बालों की शोभा बढ़ा रहे हैं, इस तरह के लहंगे मार्केट में खूब मिल रहे हैं और वैसे भी पिस्ता ग्रीन जैसे पेस्टल शेड्स अभी ट्रेंड में हैं, तो यह लहंगा अपने आप खास दिख रहा है
अनन्या को मिरर वर्क से बहुत प्यार है, तभी तो उन्हें अक्सर मिरर वर्क ड्रेसेज में देखा जा सकता है
यह अनन्या का यलो लहंगा मिरर वर्क वाला है, जिसका मैचिंग ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन में है
इसके साथ अनन्या ने ग्रीन चोकर और मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं, माथे पर मांगटीका भी है
इस लुक को कोई भी आसानी से कॉपी कर सकता है क्योंकि यह सिम्पल है, हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं
अनन्या की यह सीक्विन साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ है, इसके साथ उन्होंने थ्री लेयर डायमंड नेकलेस पहना है, जिसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी हैं
यहां अनन्या ने अपने बाल खुले रखे हैं और ग्लॉसी मेकअप किया है, वैसे भी सीक्विन साड़ियों का ट्रेंड अब तक बरकरार है
अनन्या की यह शीयर साड़ी थोड़ी आम जरूर है लेकिन उन्होंने इसे बड़े स्टाइल से कैरी किया है
यह शीयर साड़ी प्री ड्रेप्ड है, जिसके नीचे लेयर्स भी हैं, इसे अनन्य ने ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है
एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के खूबसूरत एथेनिक लुक्स से लें आउटफिट इंस्पिरेशन, दिखेंगी सबसे खास