Amla Benefits : सर्दियों में रोज़ खाएं आंवले,मिलेंगे कई लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Amla Benefits : सर्दियों में रोज़ खाएं आंवले,मिलेंगे कई लाभ

यहां जानिए आपको हर रोज एक आंवला क्यों खाना चाहिए

immune systmem 2

इम्यून सिस्टम को करता है मजबूत

सर्दियों के दौरान, जब सर्दी और फ्लू का खतरा ज्यादा होता है, तो आंवले की डेली डोज आपकी इम्यूनिटी को मजबूत कर सकती है

navbharat times

ठंडा मौसम और रेस्पिरेटरी हेल्थ

तापमान में गिरावट अक्सर सांस की बीमारियों को जन्म देती है। आंवला सूजन को कम करने और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ एक प्राकृतिक उपचार हो सकता है

healty skin

स्किन को रखता है हेल्दी

सर्दियों में स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। ये मौसम स्किन को ड्राई बनता है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आंवला, कोलेजन को बढ़ावा देता है

depositphotos99337454 stock photo woman cheerfully showing hands

मूड-बूस्टिंग सुपरफूड

आंवले में सेरोटोनिन, ‘फील-गुड’ हार्मोन होता है, जो आपके मूड को अच्छा करने में मदद करता है

istockphoto 1293132839

कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल

आंवला कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। ये हार्ट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है

digestivesystemtips

बॉडी को करता है डिटॉक्स

आंवला पाचन को बेहतर बनाता है, ये एक नेचुरल डिटॉक्सीफायर के रूप में काम करता है जिससे पाचन तंत्र और पेट भी हेल्दी रहता है

anti aging

बुढ़ापे के लक्षणों को करता है दूर

आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है

stress main

तनाव कम करने में मददगार

आंवले के एडाप्टोजेनिक गुण स्ट्रेस कम करने में सहायता करते हैं। इसलिए आंवला सर्दियों के दौरान होने वाले तनाव से निपटने में मदद कर सकता है

indian gooseberry 3374451280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।