नॉर्मल वॉटर से कैसे अलग होता है एल्कलाइन वॉटर? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नॉर्मल वॉटर से कैसे अलग होता है एल्कलाइन वॉटर?

नॉर्मल वॉटर से कैसे अलग होता है एल्कलाइन वॉटर?

pexels arnie watkins 1337313 3124674

शरीर का हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी होता है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है

pexels kpaukshtite 10520442

साधारण पानी के बारे में तो आप सभी जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी एल्कलाइन वॉटर के बारे में सुना है

pexels tima miroshnichenko 6545374

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साधारण पानी का पीएच 7 होता है लेकिन एल्कलाइन वॉटर का पीएस 8 से 9 होता है

alkaline waterr

इस पानी में मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे कई पोषण तत्व होते हैं। ये दोनों ही तत्व ओवर ऑल हेल्थ के साथ ही हड्डियों को भी मजबूत बनाते हैं

alkaline water s

एल्कलाइन वॉटर हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है

pexels yi ren 57040649 15083378

एल्कलाइन वॉटर शरीर में ब्लड शुगर को भी कंट्रोल कर सकता है। इसमें एंटीडायबिटिक गुण पाए जाते हैं

pexels mikhail nilov 6707178

ज्यादा एल्कलाइन पानी पीने से भ्रम की स्थिति, हाथ कांपना जैसी समस्या हो सकती है

pexels vovaflame 4159894

इसके अलावा चक्कर आना, उल्टी का अनुभव, हाथ और पैरों में झुनझुनी और मांसपेशियों में ऐंठन की भी दिक्कत हो सकती है

pexels charlotte may 5946756

ये लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।