Alia Bhatt Glam Look Photos: Alia Bhatt की गोल्डन गाउन में दिल छू लेने वाली सुंदरता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Alia Bhatt Glam Look Photos: Alia Bhatt की गोल्डन गाउन में दिल छू लेने वाली सुंदरता

475988151184949123350109012145478784021464866n

आलिया भट्ट हमेशा ही अपने ग्लैम लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं, इस वक्त भी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं

475845723184949125000109018267767448559404921n

अब हाल ही में आलिया के नए फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई हैं, जो उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए किया था

476176430184949124700109015075194080045227173n

आलिया की ये तस्वीरें रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें आलिया अलग-अलग लुक्स में खूबसूरत गहनें पहनकर पोज दे रही हैं

475993644184949124370109017495877464868702686n

एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा कि, ‘एंजल आलिया भटट् के साथ नया काम..’ एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब काफी वायरल भी हो रही हैं

475997812184949125300109018408018296291708166n

इन तस्वीरों में से एक में आलिया भट्ट सी ग्रीन कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनकर इठलाती नजर आ रही हैं, एक्ट्रेस ने अपना ये लुक शॉर्ट कर्ली हेयर के साथ कंपलीट किया

475975519184949124910109013026172283003318186n

इसके अलावा एक फोटो में आलिया चॉकलेटी कलर की आउटफिट पहने पोज दे रही हैं, डायमंड नेकलेस एक्ट्रेस की खूबसूरत और बढ़ा रहा है

475819567184949124160109015985242580571616717n

इस ऑफ शोल्डर ड्रेस में भी आलिया भट्ट कहर ढहाती नजर आ रही हैं, उनकी ये लहराती हुई जल्फी ने फैंस को भी दीवाना बना दिया है

475988151184949123350109012145478784021464866n

इसके अलावा एक फोटो में आलिया भट्ट का प्रिंसेस लुक देखने को मिला, जिसमें वो गोल्डन आउटफिट पहने हुए बहुत ही ज्यादा गॉर्जियस लग रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।