‘आश्रम 3’ की ‘पम्मी’ यानि अदिति पोहनकर अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं, जहां वो हर दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं
‘आश्रम 3’ में एकदम सीधी-साधी नजर आने वाली अदिति पोहनकर रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस और हसीन हैं
इस बात की गवाही उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स देती हैं, जहां एक्ट्रेस अक्सर बॉडीकोन ड्रेस पहने हुए कहर ढहाती हुई नजर आती हैं
इस डीपनेक मरुन गाउन में आदिति बला की खूबसूरत लग रही हैं, फैंस उनके हुस्न के दीवाने बन बैठे हैं
आदिति इस ऑफ शोल्डर पिंक गाउन में एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं, एक्ट्रेस ने अपना लुक बालों में बन और पर्ल ईयररिंग्स से कंपलीट किया है
इस भीगे लुक और स्किन कलर की ड्रेस में आदिति ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं, हर कोई उनकी कातिल अदाओं पर फिटा हो गया था
वहीं वेस्टर्न के अलावा साड़ी लुक में भी फैंस आदिति को बेहद पसंद करते हैं, कढ़ाई के वर्क वाली साड़ी में एक्ट्रेस एकदम देसी गर्ल वाइब दे रही हैं
Tejasswi Prakash Look: वेलेंटाइन डे पर दिखना है खूबसूरत, तो तेजस्वी प्रकाश के लुक्स से लें आइडिया