दुष्यंत की अगुवाई में युवाओं ने भरी हुंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुष्यंत की अगुवाई में युवाओं ने भरी हुंकार

रोजगार न मिलने से हताश हजारों युवाओं ने इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत

गुरुग्राम : रोजगार की मांग को लेकर प्रदेश भर के युवा वीरवार को सड़कों पर उतर आए। रोजगार न मिलने से हताश हजारों युवाओं ने इनेलो संसदीय दल के नेता व हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जम कर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे बेरोजगार सरकार से रोजगार की मांग कर रहे थे। सांसद दुष्यंत चौटाला ने युवाओं की ओर से उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वह सरकार को ज्ञापन नहीं बल्कि अल्टीमेटम देने आए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठाने के लिए सरकार के पास 2 अक्टूबर तक का समय है और तब तक हम गांधीवादी हैं और इसके बाद वह शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी राह पर चलने को मजबूर हो जाएंगे।

दुष्यंत ने कहा कि प्रदेश के युवा सरकार से कोई खैरात नहीं मांग रहे हैं बल्कि रोजगार हर युवा का अधिकार है और वह अपना अधिकार मांग रहे हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करेें अन्यथा वह सरकार की इंट से इंट बजा देंगे। दुष्यंत चौटाला ने सरकार से सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर युवाओं को नियमित भर्ती करने, हरियाणा की जमीन पर स्थापित होने वाली निजी कंपनियों में प्रदेश के युवाओं के लिए 50 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने करने सहित अन्य मांगें की। इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने रोजगार मेरा अधिकार मुहिम के तहत आयोजित इस प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सुबह से ही युवा ताऊ देवीलाल स्टेडिय में एकत्रित होना शुरू हो गए थे।

भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री व राबर्ट वाड्रा को दिया चार साल का ग्रेस पीरियड : दुष्यंत

दोपहर तक यहां भारी संख्या में युवा एकत्रित हो चुके थे। दुष्यंत चौटाला युवाओं का नेतृत्व करते हुए दो किलोमीटर पैदल चल कर डीसी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान गुड़गांव की सड़कों पर यातायात बाधित हो गया और कई स्थानों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस को भारी मशक्त करनी पड़ी परन्तु वाहनों का लंबा तांता लगा रहा। इस अवसर पर इनसो प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ,रविन्द्र सांगवान, प्रदीप गिल, सुमित राणा, अरविंद भारद्वाज, सतीश राघव, किशोर यादव, ऋषिराज राणा, महेश चौहान, दलबीर धनखड़, सुरेन्द्र ठाकरान, वजीर मान, कृष्ण गाडोली, दीपक डागर, श्रीमती मीनू सिंह अधिवक्ता, सुरेंदर तंवर, मनोज बन्धवाड़ी, उपेंदर कादियान, अजय गुलिया सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– अजय तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।